नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अली गोनी ने युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश पर किया कटाक्ष, बोले- 'भारतीय टीम की...'

हाल ही में, टीवी एक्टर अली गोनी ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश पर कटाक्ष किया है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
06:25 PM Mar 11, 2025 IST | Pooja

Aly Goni Takes A Dig At RJ Mahvash: इस समय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले पत्नी धनश्री वर्मा संग तलाक की अफवाहें और अब आरजे महवश संग डेटिंग रूमर्स की चर्चा की जा रही है। इस बीच, टीवी एक्टर अली गोनी ने महवश पर कटाक्ष किया है। दरअसल, दुबई में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में चहल के साथ मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को टीम इंडिया के लिए 'लकी' बताया था, जिस पर अली ने प्रतिक्रिया दी है।

अली गोनी ने आरजे महवश पर कसा तंज

आरजे महवश पर कटाक्ष करते हुए अली गोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की जीत का श्रेय उसके कोचों को दिया और महवश का नाम लिए बिना उन पर हमला किया। अली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "भारतीय टीम की और कोचों की मेहनत नहीं... स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय लड़की... सोशल मीडिया पर 'मैं भाग्यशाली हूं' (लिख रही हैं)।"

बता दें कि आरजे महवश को दुबई में 'भारत बनाम न्यूजीलैंड' के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान चहल के साथ देखा गया था। उन्होंने युजवेंद्र के साथ अपने पलों को साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "कहा था ना जिता के आऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं!"

क्या आरजे महवश और युजवेंद्र चहल कर रहे हैं डेटिंग?

बता दें कि आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की डेटिंग रूमर्स तब से चल रही हैं, जब दिसंबर 2024 में महवश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह चहल और अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस मनाती नजर आई थीं। फोटो में मौजूद लोगों को परिवार बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया।" इस फोटो के सामने आने के बाद हर कोई यह कयास लगाने लगा था कि युजवेंद्र, धनश्री के बाद इस लड़की को डेट कर रहे हैं।

बाद में महवश ने इन डेटिंग रूमर्स पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल और अटकलें घूम रही हैं। ये अफवाहें बिल्कुल बेबुनियाद हैं। अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के व्यक्ति के साथ देखे जाते हैं, तो इसका मतलब यह निकाल लिया जाता है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रहे हैं। ऐसे तो आप भी न जाने कितने ही लोगों को डेट कर रहे होंगे। मैं पिछले 2-3 दिनों से शांत हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरों की इमेज को बचाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी। लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें।"

धनश्री ने चहल संग तस्वीरें कीं रीस्टोर

बता दें कि महवश संग चहल की तस्वीरें वायरल होने के बाद धनश्री ने क्रिकेटर संग अपनी सभी फोटोज रीस्टोर कर ली हैं, जो फैंस के लिए काफी शॉकिंग है। वे सोच रहे हैं कि क्या यह उनकी सुलह का संकेत है।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Aly GoniDhanashree Vermarj mahvashYuzvendra Chahalअली गोनीआरजे महवशचहल और आरजे महवशधनश्री और चहल का तलाक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article