नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अली गोनी-जैस्मिन भसीन लिव-इन में रहने के लिए हैं तैयार, 5 साल से कर रहे हैं डेटिंग

हाल ही में, टीवी की मशहूर जोड़ी अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने साथ में रहने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने नया घर भी लिया है।
04:04 PM Mar 23, 2025 IST | Pooja

Jasmine Bhasin-Aly Goni: जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी जगत के मशहूर कपल हैं, जो रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के समय से एक साथ हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब, करीब 5 साल डेट करने के बाद दोनों लिव-इन में रहने की प्लानिंग बना रहे हैं।

जैस्मिन भसीन-अली गोनी ने लिव-इन में रहने का किया फैसला

दरअसल, अपने लेटेस्ट व्लॉग में जैस्मिन और अली ने अपने फैंस के साथ एक गुडन्यूज शेयर की। उन दोनों ने कहा कि वे एक साथ रहने की प्लानिंग बना रहे हैं। अली ने कहा उन्होंने साथ रहने के लिए एक नया घर लिया है, जो 6 बीएचके का है। हालांकि, अब वे इसका रेनोवेशन करवाएंगे, जिसके बाद इसे 4 बीएचके में बदल दिया जाएगा, जिसमें अली और जैस्मिन के लिए अलग कमरा होगा।

अली-जैस्मिन ने लिया नया घर

जैस्मिन ने बताया कि इस घर को ढूंढने में उन्हें 6 महीने लगे हैं और अब इसके रेनोवेशन में भी काफी वक्त जाने वाला है, लेकिन वे घर के रेनोवेशन को लेकर आने वाले चैलेंज के लिए बिल्कुल तैयार हैं। उन्होंने कहा, "दोस्तों, ये पूरी जर्नी आप देखोगे हमारे साथ, हमलोग के साथ रहोगे, हमलोगों का पहला घर साथ में।"

'बिग बॉस 14' की जोड़ी ने आगे बताया कि यह उनके लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि उन्होंने कभी भी अपना पर्सनल स्पेस दूसरों के साथ शेयर नहीं किया है। इसलिए, उन्हें आगे बढ़ने के फैसले को स्वीकार करने में समय लगा। जैस्मिन और अली ने यहां तक ​​कहा कि अब उनके फैंस उनकी लड़ाइयों को भी देख पाएंगे।

बता दें कि अली और जैस्मिन को स्टंट रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में एक साथ देखा गया था। दोनों की दोस्ती और बॉन्डिंग ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था। हालांकि, पहले दोनों दोस्त थे, लेकिन 'बिग बॉस 14' में दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को स्वीकार किया था और अब उन्हें रिलेशनशिप में रहते हुए 5 साल से ज्यादा हो गए हैं। फिलहाल, फैंस को उनकी शादी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Aly GoniBigg Boss 14celeb coupleJasmine Bhasinअली गोनीअली-जैस्मिनजैस्मिन भसीनबिग बॉस 14 कपल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article