नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा विवाद

हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ के कारण एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया है।
01:57 PM Dec 13, 2024 IST | Vyom Tiwari
अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की सफलता का जश्न मना रहे हैं जो पुरे विश्व में 1 हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। लेकिन अब अभिनेता के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आई है। टॉलीवुड के इस सुपरस्टार को पुलिस ने संध्या थिएटर महिला की मौत के मामले में हिरासत में लिया है। दरअसल, हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिससे एक 35 साल की महिला की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए थे। इसी घटना के चलते सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर FIR हुई थी और इसी कार्रवाई के कारण अब पुलिस ने अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया है।

क्या था पूरा विवाद?

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा 2: द रूल का प्रीमियर हुआ था जो फिल्म की रिलीज से ठीक पहले रखा गया था। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी इस इवेंट में पहुंचे थे और जैसे ही ये खबर लोगों तक पहुंची तो हजारों लोग सुपरस्टार को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। इसी बीच संध्या थेयटर में भीड़ इतनी जमा हो गई कि वहां भगदड़ मच गई और उस भगदड़ में एक महिला की दुखद मौत हो गई। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इसी मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया है।

अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया

अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है।

ज्ञात हो, पुलिस ने मृत महिला रेवती के परिवार की शिकायत पर अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।

अल्लू अर्जुन ने 25 लाख की मदद का किया वादा 

अल्लू अर्जुन ने हाल ही में हुए इस हादसे के बाद पीड़िता के परिवार को सपोर्ट करने की बात कहीं है अल्लू अर्जुन ने अपना दुख जाहिर करते हुए इस घटना पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
: South CinemaAllu arjunAllu Arjun custodyAllu Arjun FIR newsAllu Arjun newscrowd stampede HyderabadPushpa 2 controversyPushpa 2 premierePushpa 2 premiere newsPushpa 2 successPushpa 2 tragedySandhya Theater stampedeSandhya Theater tragedyTollywood controversywoman’s death at Pushpa 2अल्लू अर्जुन FIRअल्लू अर्जुन खबरअल्लू अर्जुन हिरासतटॉलीवुड विवादपुष्पा 2 प्रीमियरपुष्पा 2 प्रीमियर खबरपुष्पा 2 भगदड़पुष्पा 2 विवादपुष्पा 2 सफलताभगदड़ महिला की मौतसंध्या थिएटर हादसाहैदराबाद भगदड़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article