नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

All India Rank Trailer: सामने आया 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर, 12th फ़ैल के बाद आईआईटी फिल्म करेगी धमाल

All India Rank Trailer: नई फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' मेकर्स के बाद विक्की कौशल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेल काफी ज्यादा देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां विक्रांत मेस्सी...
04:26 PM Feb 05, 2024 IST | Anjali Soni
All India Rank Trailer(Photo-google)

All India Rank Trailer: नई फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' मेकर्स के बाद विक्की कौशल ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेल काफी ज्यादा देखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले जहां विक्रांत मेस्सी की '12वीं फेल' फिल्म ने अपना जादू चलाया था परन्तु अब कंपटीशन एग्जाम पर नई 'ऑल इंडिया रैंक' फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में आपको इंजीनियर स्टूडेंट्स की मेहनत देखने को मिलेंगी।

रिलीज़ हुआ ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर

'ऑल इंडिया रैंक' के ट्रेलर में आपको आईआईटी स्टूडेंट का संघर्ष देखने को मिलेगा। ये फिल्म वरुण ग्रोवर द्वारा बनाई गई है, आपको बता दें कि विक्की और वरुण दोनों बहुत अच्छे दोस्त है। इस फिल्म में आप इंजीनियर स्टूडेंट्स की मेहनत और सभी कम्पटीशन वाले एग्जाम के माहौल के बार में जान सकेंगे। साथ ही फिल्म रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।

विक्की कौशल ने शेयर किया ट्रेलर

वरुण ग्रोवर और विक्की दोनों दोस्त है और ऐसे में विक्की कौशल ने अपने दोस्त को सपोर्ट किया है। साथ ही फिल्म के ट्रेलर को शेयर भी किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है साथ में इसे एक कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा 'हम दोनों इंजीनियरों का सिनेमा की दुनिया में सफर लगभाग एक साथ ही शुरू हुआ... मसान के साथ। साला ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे! साथ अपने दोस्त पर गर्व भी जताया है।

फिल्म ऑल इंडिया रैंक रिलीज डेट

ऑल इंडिया रैंक' फिल्म वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित है। यह मूवी सभी सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज़ हो जाएगी। इस फिल्म में आपको बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, शशि भूषण, गीता अग्रवाल और शीबा चड्ढा जैसे कई स्टार देखने को मिलेंगे। साथ ही फिल्म में आपको इमोशन भी देखने को मिलेंगे, बस कुछ दिनों का इंतज़ार रह रहा है।

यह भी पढ़े: Rakul Preet Singh Bachelor Party: थाईलैंड में बैचलर पार्टी एन्जॉय करते दिखें Rakul Preet Singh और Jackky, यहां देखें तस्वीरें

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
All India Rank filmAll India Rank film release dateAll India Rank trailerbollywood newsentertainment newsVicky Kaushal share All India Rank trailerऑल इंडिया रैंक ट्रेलरऑल इंडिया रैंक फिल्मऑल इंडिया रैंक रिलीज़ डेट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article