• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और पैपराजी संग काटा प्री-बर्थडे केक, 22 हजार के चंदेरी सूट में दिखीं खूबसूरत

अपने बर्थडे से पहले आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे केक काटा। इस दौरान वह सिंपल लुक में अच्छी लग रही थीं।
featured-img

Alia Bhatt pre-birthday: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट 15 मार्च 2025 को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगी। हालांकि, अपने खास दिन से पहले ही उन्होंने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, बुधवार रात उन्होंने मुंबई में अपने पति रणबीर कपूर और मीडिया के सामने केक काटा, जबकि रणबीर ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया। हालांकि, यह उनका लुक था, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

आलिया ने मीडिया के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहना चंदेरी कुर्ता

हाल ही में, हमें एक पैपराजी इंस्टा पेज पर शेयर किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें आलिया केक काटती हुई नजर आ रही थीं। इस दौरान वह हमेशा की तरह ग्लैमरस लुक से हटकर, एक सिंपल पेस्टल कुर्ते में नजर आईं। दरअसल, उन्होंने इस जश्न के लिए एक चंदेरी कुर्ता पहना था, जो गर्मियों के लिहाज से बेहतरीन आउटफिट था।

आलिया का कुर्ता बेबी पिंक शेड में था, जो चंदेरी कपड़े से बना था। इसमें स्प्लिट क्रू नेकलाइन, फूलों की कढ़ाई और जटिल पैचवर्क किया गया है, जो काफी ग्रेसफुल लग रहा था। वहीं, स्ट्रेट-फिट सिल्हूट इसे सुंदर बना रहा था। आलिया का यह सूट मैचिंग स्ट्रेट पैंट और मिनिमल बॉर्डर डिटेलिंग से सजे दुपट्टे के साथ अच्छा लग रहा था, जो हल्के-फुल्के फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है।

राहा की मां ने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स संग स्टाइल किया था। अपने मेकअप को उन्होंने मस्कारा-कोटेड लैशेज, ब्लश्ड चीक्स, डेवी बेस और सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक के साथ पूरा किया था। वहीं, बालों का लूज़ साइड पार्टीशन और एक काली बिंदी उनके सिंपल लुक में चार-चांद लगाने का काम कर रही थी।

आलिया के आउटफिट की कीमत है 22 हजार रुपए

अगर आप भी आलिया के इस आउटफिट को ट्राई करना चाहती हैं, तो यह आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है। दरअसल, आलिया का यह चंदेरी सूट 'माना लेबल' के कलेक्शन से लिया गया है, जिसकी कीमत 22,500 रुपए है।

आलिया भट्ट की पर्सनल लाइफ

बता दें कि आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल 2022 को एक्टर रणबीर कपूर संग इंटीमेट सेरेमनी में शादी की थी। उसी साल नवंबर में कपल ने अपनी बेटी राहा कपूर का वेलकम किया था। अब दोनों अपनी बेटी राहा के साथ हैप्पी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज