नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Alia Bhatt Birthday Celebration: आलिया भट्ट ने इस अंदाज में बनाया अपना जन्मदिन, सेलिब्रेशन में अंबानी परिवार भी हुआ शामिल

Alia Bhatt Birthday Celebration: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसज आलिया भट्ट का आज 31वां जन्मदिन हैं। जिसका सेलिब्रेशन आज किया जा रहा है, आलिया की बेटी होने के बाद वह काफी ज्यादा बदल गई है। बता दें कि सबसे पहले आलिया...
02:43 PM Mar 15, 2024 IST | Anjali Soni
Alia Bhatt Birthday Celebration(Photo-google)

Alia Bhatt Birthday Celebration: बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसज आलिया भट्ट का आज 31वां जन्मदिन हैं। जिसका सेलिब्रेशन आज किया जा रहा है, आलिया की बेटी होने के बाद वह काफी ज्यादा बदल गई है। बता दें कि सबसे पहले आलिया भट्ट ने अपना जन्मदिन मुंबई में बनाया था, वह भी ऐसा बर्थडे नहीं काफी ज्यादा ग्रैंड सेलिब्रेशन किया है। इस सेलिब्रेशन में कई क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे।

सेलिब्रेशन में लगाएं सितारों ने चार चांद

एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन में कई सारे सितारे भी मौजूद थे, जिसमें कई क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। बर्थडे सेलिब्रेशन की शाम सितारों से सजी नजर आई। ये ग्रैंड सेलिब्रेशन मुंबई के ताज होटल में रखा गया था, इस इवेंट में अंबानी परिवार और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सभी ने आलिया भट्ट को बधाई दी। इसमें ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता सभी शामिल थे।

अंबानी परिवार ने लगाएं चार चांद

बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अंबानी परिवार के काफी ज्यादा करीब हैं। रणबीर कपूर-आकाश अंबानी के बहुत अच्छे दोस्त हैं तो वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा- आलिया की अच्छी दोस्त है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में दोनों के बीच काफी अच्छा बॉन्ड देखने को मिला, एक्ट्रेस के किड और मैटरनिटी-वियर ब्रांड में 51 प्रतिशत की पार्टनरशिप की है।

आलिया भट्ट का वर्कफ़्रंट

आलिया भट्ट हमेशा चर्चा में रहती है अब कुछ समय पहले ही उन्होंने बेटी का फेस रिवील किया था जिसके बाद एक्ट्रेस और भी ज्यादा चर्चा में हो गई। आलिया भट्ट की फिल्में हमेशा हीट होती है जिसके लिए इन्हें कई सारे फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलते हैं। बता दें कि पिछले साल 'गंगुबाई काठिवाड़ी' मूवी ने लोगों का दिल जीत है।

यह भी पढ़े: Babita and Tappu got Engaged: तारक मेहता…की बबीता जी ने 9 साल छोटे इस एक्टर से गुपचुप की सगाई ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
akash ambaniAlia BhattAlia Bhatt ageAlia Bhatt birthdayAlia Bhatt birthday celebrationAlia Bhatt filmsAmbani Familybollywood newsIsha AmbaniRanbir Kapoorआलिया भट्टरणबीर कपूर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article