नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Bhoot Bangla Movie: ऐसी होगी अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर फिल्म, डायरेक्टर ने खुद बताई स्टोरी

Bhoot Bangla Movie: अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर चुके हैं। अब दोनों एक बार फिर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। बता दें कि अगले साल अक्षय कुमार और प्रियदर्शन अपनी फिल्म...
02:20 PM Sep 15, 2024 IST | Anjali Soni
featuredImage featuredImage
Bhoot Bangla Movie

Bhoot Bangla Movie: अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन 20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर चुके हैं। अब दोनों एक बार फिर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। बता दें कि अगले साल अक्षय कुमार और प्रियदर्शन अपनी फिल्म 'भूत बंगला' लेकर आ रहे हैं। इसका पोस्टर खुद अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया था, इसके साथ डायरेक्टर प्रियदर्शन ने फिल्म की स्टोरी का खुलासा भी कर दिया है।

हॉरर फिल्म होगी भूत बंगला

एक इंटरव्यू के दौरान सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर प्रियदर्शन ने धमाल मचा दिया है। इस इंटरव्यू में डायरेक्टर ने भूत बंगला की कहानी शेयर की हैं, जिसमें प्रियदर्शन ने बताया कि 'मैं पूरी कहानी नहीं बता सकता हूं, लेकिन ये कहानी एक हॉरर कॉमेडी होगी। फिल्म में काला जादू भी मजेदार अंदाज में देखने को मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि ये एक मजेदार फिल्म होगी। मैं 42 साल से फिल्में बना रहा हूं, दर्शकों ने मुझे खूब प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि मेरी ये कहानी भी लोगों को पसंद आने वाली है।' इससे पहले प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने हेरा फेरी नाम की 2 फिल्मों में जमकर कमाई की थी। अब ये जोड़ी फिर से पर्दे पर हिट होने वाली हैं।

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार की कुछ फिल्म बीते साल से फ्लॉप जा रही हैं। एक्टर की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। अब एक्टर फिर से अपना कॉमेडी वाला जलवा दिखाने के लिए तैयार है। वह अब प्रियदर्शन के साथ दर्शको को फिर से एंटरटेन करने के लिए तैयार है। अब बस देखना ये है कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल दिखा पाती है।

Tags :
bhoot banglabhoot bangla 2025 starcastbhoot bangla 2025 trailerbhoot bangla akshay kumarbhoot bangla akshay kumar and priyadarshan moviebhoot bangla movie pryadarshanbhoot bangla moviesbhoot bangla release datebhoot bangla remake of which moviebhoot bangla Wikipedia

ट्रेंडिंग खबरें