Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार ने 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज डेट का किया खुलासा, बताया कब आ रहा है टीजर
Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी हर साल एक से ज्यादा फिल्में रिलीज होती हैं। 2025 में भी उनके खाते में कई फिल्में हैं। 'स्काई फोर्स' के बाद, वह 'जॉली एलएलबी 3' और 'केसरी 2' में नजर आएंगे। जहां 'जॉली एलएलबी 3' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है, वहीं अक्षय ने 'केसरी 2' की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है, साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म का टीजर कब आ रहा है।
अक्षय कुमार ने 'केसरी 2' की रिलीज डेट की रिवील
हाल ही में, अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल से एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने 'केसरी 2' की ऑफिशियल रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है। साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि फिल्म का टीजर कब आ रहा है। अक्षय की पोस्ट में खून से लथपथ दीवार पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं। इसके ऊपर लिखा है, "एक क्रांति जो साहस के रंग में रंग गई। 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग'।'' इसके साथ, अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। 24 मार्च को आ रहा है 'केसरी चैप्टर 2' का टीजर। 18 अप्रैल 2025 को दुनियाभर में रिलीज हो रही फिल्म।"
'जॉली एलएलबी 3' की भी रिलीज डेट आई सामने
इसके अलावा, अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' भी इसी साल रिलीज होने वाली है। हाल ही में, फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए बताया कि 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी भी होंगे, जो 'जॉली एलएलबी' के पहले पार्ट में नजर आए थे।
वहीं, बात करें 'केसरी 2' की, तो इसमें अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें:
- करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरे पापा आ रहे हैं...'
- इंडिया की वह एक्ट्रेस, जिसने तलाक के बाद 200 करोड़ रुपए की एलिमनी लेने से कर दिया था इनकार
- मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा संग डेटिंग रूमर्स को किया खारिज, बोले- 'सवाल पूछना बंद करो', बाद में डिलीट की पोस्ट