नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Akshay and Shikhar Dhawan Viral Video: खिलाड़ी कुमार के साथ शिखर धवन ने भी दिखाए अपने डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Akshay and Shikhar Dhawan Viral Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Akshay and Shikhar Dhawan Viral Video) अपनी अपकमिंग ​एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में अक्षय कुमार और...
12:01 PM Mar 01, 2024 IST | Juhi Jha

Akshay and Shikhar Dhawan Viral Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (Akshay and Shikhar Dhawan Viral Video) अपनी अपकमिंग ​एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग मस्त मलंग झूम पर डांस करते हुए नजर आ रहे है। बता दें कि हाल ही में इस फिल्म का न्यू सॉन्ग 'मस्त मलंग झूम' बुधवार को ही रिलीज किया गया है।

अक्षय के साथ डांस मूव्स करते दिखे शिखर धवन:-

हाल ही में अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ द्वारा दिए गए एक चैलेंज को स्वीकार किया। जिसमें वह अकेले नहीं बल्कि उनके साथ भारतीय क्रि​केटर शिखर धवन भी 'मस्त मलंग झूम' गाने पर डांस मूव्य कर रहे है। हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शिखर धवन को टैग करते हुए की वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह शिखर धवन के साथ 'मस्त मलंग झूम' का हुक स्टेप करते नजर हुए नजर आ रहे है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा कि 'चैलेंज को स्वीकार छोटे.. इसमें शामिल होने के लिए मेरे भाई शिखर का शुक्रिया. अब यह महिलाओं पर निर्भर है... मूव, ग्रूव और झूम कैटरीना कैफ, असलिसोना, मानुषी छिल्लर और अलाया'। अक्षय और शिखर का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे उनके फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है।

क्या है 'GoMastMalangJhoom' चैलेंज:-

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन में बिजी है। यह फिल्म 09 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय के साथ मुख्य भूमिका में टागइर श्रॉफ भी नजर आने वाले है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पर नया ट्रेंड निकाला है।

 

जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट दूसरे स्टार्स को 'GoMastMalangJhoom' चैलेंज दे रही है और टैग करते हुए दूसरे स्टार्स को इस गाने पर डांस करते हुए रील्स बनाने का टास्क दे रही है। इस चैलेंज की शुरूआत टाइगर ने अपनी डांस टीम के साथ 'मस्त मलंग झूम' पर मूव्स करते हुए अक्षय कुमार को इस गाने के हुक स्टेप करने का चैलेंज दिया था।

यह भी पढ़े: Shankar Mahadevan Birthday: जब 16 साल की उम्र में पड़ोसन से प्यार कर बैठे थे शंकर, जानें उनके जीवन से जुड़ी अनसुनी कहानी

Tags :
Akshay and Shikhar Dhawan dance Viral VideoAkshay Kumarakshay kumar new movie bade miyan chote miyanbade miyan chote miyan movieBollywoodBollywood actorbollywood newsGoMastMalangJhoom challangemast malang jhoom songshikhar dhawanTiger Shrofftrend mast malang jhoom song hook steps

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article