अजय देवगन की नेट वर्थ: 60 करोड़ के बंगले में रहते हैं एक्टर, जानें उनके कार कलेक्शन के बारे में
अजय देवगन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। इसकी बदौलत उन्होंने अपने लिए एक बड़ी संपत्ति बनाई है। अजय अपनी पत्नी काजोल के साथ मुंबई के आलीशान बंगले 'शिवाशक्ति' में रहते हैं, जिसकी कीमत 60 करोड़ बताई जाती है। आइए आपको इस आर्टिकल में उनकी कुल संपत्ति के बारे में बताते हैं।
60 करोड़ के आलीशान बंगले के मालिक हैं अजय देवगन
'सीएनबीसी टीवी18' के अनुसार, 2024 तक अजय देवगन की कुल संपत्ति 427 करोड़ रुपए थी। उनके पास लंदन के पार्क लेन में 54 करोड़ की संपत्ति भी है। अजय का पहला सोर्स ऑफ इनकम फिल्में ही हैं, लेकिन इसके अलावा वह 'NY VFXWala' नाम की एक विजुअल इफ़ेक्ट कंपनी के भी मालिक हैं, जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी। कंपनी ने 63 से ज़्यादा फ़िल्मों के लिए काम किया है और 'मिंट' के अनुसार, इसका रेवेन्यू 29 करोड़ है। 2019 में अजय ने 'NY' सिनेमा भी लॉन्च किया था।
अजय देवगन का कार कलेक्शन
अजय देवगन कार के बेहद शौकीन हैं और उनके गैराज में एक से बढ़कर एक शानदार कार खड़ी हैं। बता दें कि उनके कलेक्शन में 'रेंज रोवर वोग', 'मासेराती क्वाट्रोपोर्टे', 'ऑडी क्यू7', 'बीएमडब्ल्यू जेड4', 'मिनी कंट्रीमैन', 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस600' और 7 करोड़ की 'रोल्स रॉयस कलिनन' है।
अजय देवगन की नेट वर्थ
इसके अलावा, अजय देवगन ने कई कंपनियों में भी निवेश किया है। वह एक रियल एस्टेट कंपनी और एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। उन्होंने 1999 में 'अजय देवगन फिल्म्स' की स्थापना की थी, जिसने अब तक 'सिंघम अगेन' सहित लगभग 9 फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। वह फिल्मों के अलावा, ब्रैंड एंडोर्समेंट और कई बिज़नेस वेंचर से भी कमाई करते हैं। इन सबकी बदौलत, उनकी नेट वर्थ 400 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
ये भी पढ़ें: