नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ajay Devgn Film: अब इस अपकमिंग फिल्म में मचाएंगे अजय देवगन धमाल, इस दिन रिलीज़ होगी 'दे दे प्यार दे' 2

Ajay Devgn Film: एक्टर अजय देवगन की आखरी फिल्म 'शैतान' में नजर आए थे जिसकी तारीफ हर जगह है, सिनेमाघरों में फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। सुपरस्टार अजय देवगन अब नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, बता दें...
01:41 PM Mar 14, 2024 IST | Anjali Soni
Ajay Devgn Film(photo-google)

Ajay Devgn Film: एक्टर अजय देवगन की आखरी फिल्म 'शैतान' में नजर आए थे जिसकी तारीफ हर जगह है, सिनेमाघरों में फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। सुपरस्टार अजय देवगन अब नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, बता दें कि ये अजय देवगन की फिल्म 5 साल पहले आई थी और अब इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ होने वाला है। चलिए जानते हैं कि अजय देवगन की फिल्म पार्ट-2 इस दिन रिलीज़ होने वाली है।

अजय देवगन की ये फिल्म इस दिन होगी रिलीज़

बता दें कि लव रंजन फिल्म्स ने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है मूवी 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल की जानकारी दी है। फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी बता दिया है। इस बात को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा 'दे दे प्यार दे' का पार्ट 2 बनने वाला है जो कि अगले साल 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

 

'दे दे प्यार दे' में होगी ये एक्ट्रेस

पहले वाली फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी और इसमें अजय देवगन का रोमांटिक और कॉमेडी अंदाज देखने को मिला था। फिल्म में एक्टर के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह थी। इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स था, अब बता दें कि फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है जिसका फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। परन्तु बता दें कि लम्बे समय का इंजतार अब खत्म होने वाला है और ये फिल्म जल्द रिलीज़ होने वाली है।

अजय देवगन का वर्क

अजय देवगन की आखरी फिल्म 'शैतान' जो कुछ दिन पहले रिलीज़ हुई थी जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया है। इसके बाद अब अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' और 'मैदान' अगले महीने अप्रैल में रिलीज होने वाली है। इसके बाद फिल्म 'सिंघम अगेन' अगस्त और फिल्म 'रेड 2' नवंबर में रिलीज होने वाली है। इस साल एक्टर अपना जलवा दिखाने वाले हैं।

यह भी पढ़े: Orry garba With Radhika Merchant: ओरी संग राधिका मर्चेंट ने किया जबरदस्त गरबा, वीडियो देख आई TMKOC के जेठालाल की याद

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ajay Devgnajay devgn de de pyaar de SequelBollywood latest newsbollywood newsde de pyaar de 2de de pyaar de part 2de de pyaar de star castluv ranjanRakul PreetShaitaantabu

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article