नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aishwarya Rai Dance: ऐश्वर्या राय की डांस परफॉर्मेंस देख भाईजान ने दिए ऐसे एक्सप्रेशंस, आंखों में दिखा वहीं पुराना प्यार

Aishwarya Rai Dance: एक समय पर बॉलीवुड के ये कपल काफी चर्चा में थे, इनके रिश्ते की शुरुआत साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर हुई थी। इनकी केमिस्ट्री साथ में काफी अच्छी रहीं थी। परन्तु...
04:04 PM Feb 01, 2024 IST | Anjali Soni
Aishwarya Rai Dance(Photo-google)

Aishwarya Rai Dance: एक समय पर बॉलीवुड के ये कपल काफी चर्चा में थे, इनके रिश्ते की शुरुआत साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर हुई थी। इनकी केमिस्ट्री साथ में काफी अच्छी रहीं थी। परन्तु यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया, ऐसे में 2001 के समय दोनों कपल अलग होगए है। ये बहुत ही दर्दनाक ब्रेकउप था। ऐश ने सलमान को काफी बाते सुनाई थी, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

सलमान खान ने एन्जॉय किया डांस

आपको बता दें कि ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है। जिसमें ऐश्वर्या स्टेज पर क्रू परफॉरमेंस दे रही थी, सामने सभी दर्शक बैठे थे जिसमें सलमान खान भी थे। उन्होंने डांस देख कुछ ऐसे एक्सप्रेशन दिए जिसे देख सभी फैंस उनके मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में ऐश का डांस देख भाईजान तालियां बजा रहे हैं और काफी गौर से डांस देख रहे हैं।

ऐश ने अपने डांस से उड़ाए सभी के होश

ऐश्वर्या राय के डांस की बात करें तो वह काफी जबरदस्त है, डांस के साथ उनके कातिलाना एक्सप्रेंशंस भी बेहद गजब लग रहे हैं। ये बात एक इंटरव्यू में सामने आई जिसमें ऐश ने बताया कि ये डांस तब का है जब आराध्या ने जन्म लिया था। सभी फैंस एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए है किसी ने कहा ऐश्वर्या बेस्ट हैं। कुछ ने कहा- सलमान सर वहीं के वहीं हैं।

सलमान से ब्रेकअप कर विवेक ओबेरॉय से बनाया रिश्ता

सलमान खान से ब्रेकउप के बाद ऐश ने विवेक ओबेरॉय से रिश्ता बनाया है। आपको बता दें कि इस बात से नराज होकर सलमान खान ने विवेक को जान से मारने की धमकी दी थी। ये बात विवेक ने एक इंटरव्यू में बताई थी, कि एक रात सलमान खान ने फ़ोन किया और उनके परिवार को बहुत गन्दी गालियां दी। उन्हें इसके बाद फिल्में मिलना भी बंद हो गई थी।

यह भी पढ़े: Actors Luxury Watch: ये सुपरस्टार पहनते हैं सबसे महंगी घड़ी, कीमत जान उड़ंगे होश

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Aishwarya rai dance videoaishwarya rai performanceaishwarya rai throwback videosalman aishwarya old videosalman khan and aishwarya raisalman khan reaction on aishwarya dancesalman khan reaction on aishwarya dancing

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article