पहलगाम अटैक के बाद सरकार ने बैन की फवाद खान की 'अबीर गुलाल', चल रही थी बायकॉट की मांग
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' (मनसे) ने भारत में फवाद की फिल्म की रिलीज का विरोध किया था और अब पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके बाद अब यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
भारत में रिलीज नहीं होगी अबीर गुलाल
'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय' के सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को अब भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ध्यान में रखकर इसे बैन किया गया है। हालांकि, पहले भी कई संगठनों ने इस फिल्म का विरोध किया था और कई सिनेमा हॉल भी इसे रिलीज करने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में अब मंत्रालय ने भी इसकी रिलीज के लिए परमिशन देने से मना कर दिया है।
फवाद ने की थी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
बता दें कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 हिंदुओं के प्रति फवाद ने दुख और अपनी संवेदनाएं जताई थीं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति की प्रार्थना करते हैं।"
जानकारी के लिए बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर अहम भूमिका में हैं। हालांकि, अब फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: