8 साल बाद टीवी पर हाईएस्ट एक्टर बनकर वापसी कर रहा यह स्टार, एक दिन की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय किया है और अपनी खास पहचान बनाई है। ऐसे ही एक एक्टर हैं शरद केलकर। शरद न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी आवाज के लिए भी मशहूर हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के लिए डबिंग भी की है। शरद 8 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं और वह भी सबसे महंगे एक्टर बनकर।
शरद केलकर 8 साल बाद कर रहे टीवी पर वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शरद टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, जो दिलचस्प बात है वह यह है कि इस शो के लिए शरद मोटी फीस वसूल रहे हैं, जो उन्हें टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक बनाती है।
जी हां, खबरों की मानें, तो ‘तुम से तुम तक’ में लीड रोल प्ले करने के लिए शरद प्रति दिन का लगभग 3.5 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं। अपनी इस फीस के साथ शरद ने अनुपमा फेम रूपाली गांगुली और जेठा लाल यानी दिलीप जोशी तक को पीछे छोड़ दिया है।
शरद केलकर का करियर
शरद का अब तक का करियर बेहद शानदार रहा है। उन्होंने टीवी शो 'आक्रोश' से छोटे पर्दे पर एंट्री की थी। जबकि उनकी पहली फिल्म ‘हलचल’ थी। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहहीं देखा। फिल्मों की बात करें, तो शरद केलकर अब तक ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘छत्रपति’, ‘चोर निकल कर भागा’, ‘स्काई फोर्स’ और ‘श्रीकांत’ जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
.