नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ae Watan Mere Watan Review: सारा अली खान के साथ इमरान हाशमी ने दिखाया जलवा, पढ़े 'ऐ वतन मेरे वतन' का रिव्यू

Ae Watan Mere Watan Review: सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसे देखने का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे, ये फिल्म क्रांतिकारी माहिला उषा मेहता पर...
04:10 PM Mar 21, 2024 IST | Anjali Soni
Ae Watan Mere Watan Review(photo-google)

Ae Watan Mere Watan Review: सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इसे देखने का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे, ये फिल्म क्रांतिकारी माहिला उषा मेहता पर बनाई गई है। इन्होने स्वतंत्रता सेनानियों के साथ आजादी के लिए आवाज उठाई थीं। इन्हें आज भी याद किया जाता है, बता दें कि फिल्म में सारा अली खान ने उषा मेहता का किरदार निभाया है। फिल्म में इनका किरदार सबसे हटके है, परन्तु फैंस ने एक्ट्रेस के किरदार को इतना प्यार नहीं दिया।

ये है फिल्म की कहानी

'ऐ वतन मेरे वतन' की फिल्म की शुरुआत में सारा अली खान उर्फ उषा मेहता अपने पिता से कहती है कि उन्हें उड़ना है और वह आकाश में ऊंची उड़ान भरने के लिए पंख खोज रही है। इसके बाद फिल्म में 1940 की कहानी दिखाई जाती है, इसमें सारा भारत में ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई करती है। वह लोगों को अंग्रेजों से आजादी दिलाना चाहती है जिसके लिए वह लोगों को एकजुट करने और भारत छोड़ो आंदोलन में लग जाती है। वह अपना पूरी तरह से योगदान देती है, जिसके लिए उषा कांग्रेस रेडियो नाम से अपना रेडियो स्टेशन शुरू कर देती है। जिसकी मदद से वह लोगों को एक साथ रहने की सुचना देती है, इसके बाद इमरान हाशमी जो मनोहर लोहिया का किरदार निभाते हैं उनकी एंट्री फिल्म में होती है।

सॉन्ग है जबरदस्त

फिल्म का सबसे पसंदीदा गाना 'ऐ वतन मेरे वतन' है इसने फैंस को अट्रैक्ट कर लिया है, ये फिल्म देशभक्ति पर आधारित होती है। ये सॉन्ग रोंगटे खड़े कर देने वाला है। परन्तु इस बाद ये सॉन्ग 'ऐ वतन मेरे वतन' कुछ खास नहीं रहा है, इसने लोगों के दिल में जगह नहीं बनाई है। गाना या बैकग्राउंड स्कोर लोगों को प्रभावित नहीं कर पाया है।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav NDPS Act Remove: एल्विश यादव पर से हटा NDPS एक्ट, पुलिस से हुई इस मामले में मिस्टेक

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Ae watan Mere watan film ReviewAe watan Mere watan movie ReviewAe watan Mere watan Review in hindiEmraan Hashmiott film ae watan mere watanSara Ali Khanए वतन मेरे वतनए वतन मेरे वतन रिव्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article