नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Aditya Narayan Hits Fan: लाइव कॉन्सर्ट में फैंस पर भड़के आदित्य नारायण, पहले माइक से मारा फिर छिना फ़ोन

Aditya Narayan Hits Fan: सोशल मीडिया मीडिया पर आए दिन ऐसे सेलेब्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह कुछ ऐसा करते हैं जिसे देख फैंस को यकीन नहीं होता है। आदित्य नारायण जो कि एक सिंगर है। उनका...
12:57 PM Feb 12, 2024 IST | Anjali Soni
Aditya Narayan Hits Fan(Photo-google)

Aditya Narayan Hits Fan: सोशल मीडिया मीडिया पर आए दिन ऐसे सेलेब्स के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह कुछ ऐसा करते हैं जिसे देख फैंस को यकीन नहीं होता है। आदित्य नारायण जो कि एक सिंगर है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आदित्य भिलाई में अपना कॉन्सर्ट दे रहे रहे हैं उसी बीच वह कुछ ऐसा करते हैं जो देखने लायक है।

लाइव कॉन्सर्ट में फैन को माइक से मारा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आदित्य गाना गा रहे हैं और वह अचानक से अपने फैन के पास जाते हैं। वह अपने फैन को हाथ से मार रहे हैं और फिर जबरदस्ती माइक छीनकर भीड़ में फेक देते हैं। इसके तुरंत बाद वहां से चले जाते हैं, और दोबारा गाना गाने लग जाते हैं। ऐसा उन्होंने क्यों किया इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उनका ऐसा बिहेवियर देख फैंस काफी ज्यादा नाराज हो रहे हैं।

फैंस ने दिखाई नाराजगी

वायरल वीडियो देख फैंस सिंगर से काफी ज्यादा गुस्सा हो गए है, क्यूंकि इस समय आदित्य अपना आपा खो बैठते हैं। उनका बीच परफॉरमेंस में वह एक फैन को ध्यान से देखते हैं। इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है लेकिन बस वह उसे मार रहे हैं। वीडियो देख इस पर फैंस रियेक्ट भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा इसे पता नहीं किस बात का घमंड है, बेचारे का फोन फेक दिया।

आदित्य नारायण का वर्क फ्रंट

आपको बता दें कि आदित्य नारायण रियलिटी शोज जैसे इंडियन आइडल, सा रे गा मा पा 2023 जैसे शो को होस्ट कर सकते हैं। इनके काम की बात करें तो लास्ट टाइम शो पंड्या स्टोर में स्पेशल अपीरियंस में देखा था। बता दें कि आदित्य नारायण ने एक्टिंग में भी अपना नाम बनाया है, लेकिन इस दौरान इन्हे सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़े: Elvish Yadav Viral Video: यूट्यूबर एल्विश यादव ने सबके सामने जड़ा शख्स को थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
aditya narayan angryaditya narayan bhilaiaditya narayan hits fanaditya narayan videoAditya Narayan video viralआदित्य नारायण फैनआदित्य नारायण भिलाई कॉन्सर्टआदित्य नारायण वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article