नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Aditi Bhatia New Car: 'ये हैं मोहब्बतें' शो की टीवी एक्ट्रेस ने सिर्फ इस उम्र में खरीदें मर्सिडीज कार, वीडियो हुआ वायरल

Aditi Bhatia New Car: 'ये हैं मोहब्बतें' शो तो सभी का मन पसंदीदा रहा है, जिसकी बड़ी रूही को तो सब जानते हैं। बता दें कि अदिति भाटिया, जिन्हें 'ये हैं मोहब्बतें' शो ने पहचान दिलवाई। बता दें कि अदिति...
03:19 PM Mar 05, 2024 IST | Anjali Soni
Aditi Bhatia New Car(Photo-google)

Aditi Bhatia New Car: 'ये हैं मोहब्बतें' शो तो सभी का मन पसंदीदा रहा है, जिसकी बड़ी रूही को तो सब जानते हैं। बता दें कि अदिति भाटिया, जिन्हें 'ये हैं मोहब्बतें' शो ने पहचान दिलवाई। बता दें कि अदिति भाटिया लंबे समय एक्टिंग करते हुए नजर नहीं आई है, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। अब ये फिर से चर्चा में है क्यूंकि एक्ट्रेस ने नई कार खरीदी है। एक्ट्रेस ने चमचमाती हुई मर्सिडीज कार खरीदी है। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है साथ ही सभी एक्ट्रेस को इसकी बधाई दे रहे हैं।

एक्ट्रेस ने खरीदी महंगी कार

अदिति भाटिया ने वीडियो शेयर की है, जिसमें वह कार की शोरुम में अपनी फैमिली के साथ मौजूद है। क्यूंकि वह नई चमचमाती सफेद मर्सिडीज खरीद रही है और साथ ही अपनी कार की पूजा भी कर रही है। एक्ट्रेस ने अपनी कार के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है। अदिति भाटिया ने मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास कार खरीदी है, वैसे तो इसमें आपको कई मॉडल देखने को मिलेंगे सभी की कीमत 75 से 85 लाख है। अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी गाड़ी की कीमत नहीं बताई है, परन्तु एक्ट्रेस की कार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

करियर अदिति भाटिया वर्क

अदिति अपनी एक्टिंग करियर में बहुत आगे रही है, महज पांच साल की उम्र में ही ये एक्टिंग करने लग गई थी। सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल 'होम स्वीट होम' में करिश्मा का किरदार निभाया था। 2008 के दौरान टीवी सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई साजना' शो में काम किया था, इसके साथ ही इन्होने कई फिल्मों में भी काम किया था। इन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'ये है मोहब्बतें में' रुहानिका धवन के किरदार से मिली थी। अभी एक्ट्रेस प्रोडक्ट ऐड में अपना ध्यान लगा रही हैं। इन्होंने इस फिल्म में विवाह में अमृता राव के बचपन का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़े: Crew New Song Naina: करीना कपूर खान के इस लेटेस्ट वीडियो ने मचाई धमाल, ग्लैमरस लुक ने जीता दिल

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
aditi bhatia buys new carAditi Bhatia New Caraditi bhatia newsaditi bhatia picsEntertainmentTv actress aditi bhatiayeh hai mohabbatein actress aditi bhatiayeh hai mohabbatein fame actress

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article