Abhishek Bachchan: जब फिल्में छोड़ना चाहते थे अभिषेक बच्चन, पिता अमिताभ बच्चन के समझाने पर बदला था फैसला
Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इस वक्त अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'बी हैप्पी' (Be Happy) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने एक सिंगल फादर की भूमिका निभाई है। हर तरफ अभिषेक की इस फिल्म की चर्चा की जा रही है, साथ ही उनके काम की भी काफी तारीफ हो रही है। हालांकि, फिर भी वह हमेशा से उस स्टारडम की तलाश में रहे हैं, जो उनके पिता को मिला है। एक बार तो वह अपने संघर्ष से परेशान होकर फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने तक का फैसला कर चुके थे, लेकिन उनके पिता अमिताभ ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था।
जब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे अभिषेक
नयनदीप रक्षित के साथ एक लेटेस्ट इंयरव्यू में अभिषेक ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया। बता दें कि अभिषेक ने जे.पी. दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी। अपनी पहली ही फिल्म के फ्लॉप हो जाने से वह परेशान हो गए थे और इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। उनके शब्दों में, "अपने करियर की शुरुआत में मैं प्रोफेशनली मुश्किल दौर से गुजर रहा था। लाख कोशिश करने के बाद भी मुझे वो नहीं मिल पा रहा था, जिसकी मुझे उम्मीद थी। जो स्टैंडर्ड मैंने अपने लिए तय किया था, मैं उस पर खरा नहीं उतर पा रहा था।''
ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बना लिया था, लेकिन जब उन्होंने अपने पिता अमिताभ को यह बात बताई, तो बिग बी ने उन्हें संघर्ष करने के लिए कहा। वह चाहते थे कि अभिषेक दृढ़ निश्चय करें और फिर से कोशिश करें। अभिषेक ने पिता की सलाह पर वैसा ही किया और बाकी तो सब इतिहास है।
अपने पिता के शब्दों को याद करते हुए अभिषेक कहते हैं, "उन्होंने कहा था, 'मैं तुम्हें एक अभिनेता के तौर पर कह रहा हूं, पिता के रूप में नहीं। तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है, तुम अभी भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रहे हो, लेकिन तुम हर फिल्म के साथ बेहतर हो रहे हो। बस काम करते रहो और तुम वहां पहुंच जाओगे। और, जब मैं कमरे से बाहर जा रहा था, तो उन्होंने कहा, कि 'मैंने तुम्हें हार मानने के लिए नहीं पाला है, इसलिए लड़ते रहो'।"
अभिषेक ने बेटी आराध्या के बारे में भी की बात
उसी बातचीत में अभिषेक बच्चन ने बताया कि अगर उनकी बेटी उनके पास किसी ऐसी चीज के बारे में बात करने आती हैं, जिसके बारे में उन्हें लगता है कि आराध्या वह नहीं कर सकतीं, तो वह क्या कहेंगे। अभिषेक ने इस बारे में कहा, "एक पिता के तौर पर अगर मेरी बेटी आज मेरे पास आती है और मुझे यकीन नहीं होता कि वह क्या करना चाहती है, लेकिन अगर मैं उसके विश्वास पर विश्वास करता हूं, तो मैं ऐसा भरोसे के साथ कह सकता हूं कि वह कुछ भी करने में सक्षम होगी, क्योंकि वह हार नहीं मानने वाली है।"
अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट
बता दें कि अभिषेक बच्चन को लास्ट टाइम 'आई वांट टू टॉक' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अहिल्या बामरू, जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी और अन्य कलाकार थे। वहीं, 14 मार्च 2025 को उनकी लेटेस्ट फिल्म 'बी हैप्पी' अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है, जिसमें उनके साथ नोरा फतेही और इनायत वर्मा अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।
यह भी पढ़ें:
- आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- '60 की उमर में शादी...'
- Apoorva Mukhija: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
- आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और पैपराजी संग काटा प्री-बर्थडे केक, 22 हजार के चंदेरी सूट में दिखीं खूबसूरत