नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Aamir khan Transformed Video: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान भिखारी के रूप में आएं नजर, देखकर लोग भी भागने लगे दूर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स फटे-पुराने कपड़ों में नजर आ रहा है।
02:16 PM Jan 31, 2025 IST | Anjali Soni

Aamir khan Transformed Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स फटे-पुराने कपड़ों में नजर आ रहा है। इस व्यक्ति को देख ऐसा लग रहा है कि जैसे ये शख्स अपने होशो-आवाज में नहीं है। वीडियो में ये शख्स आदिमानव की तरह सड़क पर घूम रहा है। इसे देखकर आप हैरान हो सकते हैं, परन्तु इससे ज्यादा हैरानी तब होगी जब आपको ये पता चलेगा कि सड़क पर आदिमानव की तरह घूम रहा ये शख्स बॉलीवुड का एक बड़ा सुपरस्टार है।

आखिर कौन है ये बॉलीवुड एक्टर?

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इस शख्स को आप पहचान नहीं पाए होंगे। अगर हमने आपको इस आदिमानव की तरह सड़क पर घूमने वाले शख्स का नाम बता दिया, तो भी आपके लिए विश्वास करना नामुमकिन है। ये व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टाइलिश सुपरस्टार है, आमिर खान इस वीडियो में भूरे रंग की पोशाक पहने सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनका ऐसा हुलिया देख लोग उनसे दुर भाग रहे हैं। लंबी दाढ़ी, घने बाल, कपड़ों की जगह पर शरीर पर छाल… अंदाजा नहीं लगा सकता कि ये आमिर खान हैं।

एक्टर का ऐसा हाल देख हैरान हुए लोग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ब्राउन कलर की ड्रेस पहन इधर-उधर घूम रहा है। इस व्यक्ति से सभी लोग डर के भाग रहे हैं, ये शख्स सड़क पर इधर-उधर घूमते-घूमते सामान भी फेंकता नजर आ रहा है। इन सबको देखने के बाद विश्वास नहीं हो रहा कि ये आमिर खान हैं, तो उन्होंने खुद इस बात को सच साबित किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह इस तरह के लुक में तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं।

जानें ट्रांसफॉर्मेशन की वजह

आमिर खान ने इस लुक के लिए मेकअप का सहारा लिया है। परन्तु ये लुक उनके इस अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है ये खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, फैंस आमिर को इस हाल में देखकर हैरान हैं। अगर बताया ना जाए तो आमिर खान को कोई भी पहचान नहीं सकता। अब सोचने वाली बात यह है कि उनका मेकअप और गेटअप इतना जबरदस्त है, तो फिल्म में वो क्या कमाल करेंगे? इस गेटअप को देखने के बाद उनके फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हो गए है। आमिर खान की फिल्मों की कमाई की बात करें, तो उनकी फिल्म दंगल ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Tags :
aamair khan transformationaamir khan on mumbai streetAamir khan transformed himself cavemanaamir khan videoaamir khan viral videoaamir khan walked mumbai streetsआमिर खानआमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशनआमिर खान ने खुद को केवमैन में बदल लिया

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article