नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

आमिर खान ने शाहरुख-सलमान की इन सुपरहिट फिल्मों को कहा था ना, सालों बाद बताई वजह

हाल ही में, आमिर खान ने 'डर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को ठुकराने पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी वजह बताई है। आइए आपको बताते हैं।
06:11 PM Mar 09, 2025 IST | Pooja

Aamir Khan: आपने कई बार सुपरहिट फिल्मों के बारे में सुना होगा कि वे फिल्में असल में पहली बार किसी और एक्टर को ऑफर हुई थीं, लेकिन बाद में उन्हें किसी दूसरे एक्टर ने की और फिल्म सुपरहिट हो गई। ऐसी ही दो फिल्में हैं 'डर' और 'बजरंगी भाईजान'। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रही थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्में पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी? जी हां, लेकिन आमिर ने इन दोनों फिल्मों को मना कर दिया था।

आमिर खान ने 'डर' और 'बजरंगी भाईजान' न करने की बताई वजह

बता दें कि 'डर' फिल्म में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए रोल के लिए पहले आमिर को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। ऐसा ही 'बजरंगी भाईजान' के लिए हुआ था, जिसे बाद में सलमान खान ने की थी। दोनों ही फिल्में सफल रहीं, लेकिन आमिर को इन्हें ठुकराने का कोई मलाल नहीं है। दरअसल, 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर ने इस बारे में बात की। बता दें कि यह फेस्टिवल 14 मार्च से शुरू होगा।

कार्यक्रम में जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किन फिल्मों को छोड़ने का पछतावा है। इस पर आमिर ने कहा, "डर जो मैं कर रहा था, फिर मैंने नहीं किया... यह कुछ अन्य कारणों से था। पर अब भी मुझे लगता है कि वो सही ही हुआ, क्योंकि जो सुर यश जी पकड़ रहे थे, वो शाहरुख़ ज़्यादा सूट कर रहे थे। पीछे मुड़कर देखता हूं, तो अगर वो मैं करता तो कुछ और ही हो जाता, क्योंकि मैं इसे अलग तरह से करता। मुझे वास्तव में इसका पछतावा नहीं है, क्योंकि वो फिल्म अच्छी बनी और कामयाब भी हुई... मैं उस सुर में नहीं करने वाला था।''

इसके बाद अभिनेता को जब दर्शकों में से किसी ने 'बजरंगी भाईजान' की याद दिलाई तो उन्होंने कहा, “हां, मैंने स्क्रिप्ट सुनी और राइटर से कहा था कि यह सलमान खान के लिए ज़्यादा बेहतर होगी। यह मेरी प्रतिक्रिया थी... मुझे फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई, लेकिन मैंने उनसे इसे सलमान खान के पास ले जाने के लिए कहा... लेकिन राइटर सलमान के पास नहीं गए, वे कबीर खान के पास गए... और फिर कबीर सलमान के पास गए, लेकिन यह मेरी प्रतिक्रिया थी। 'मुन्ना भाई' फिल्म के लिए भी राजू (राजकुमार हिरानी) चाहते थे कि मैं एक भूमिका निभाऊं... लेकिन नहीं हो पाया।''

'डर' और 'बजरंगी भाईजान' की कहानी

'डर' फिल्म को यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था, जो 1993 की एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म हिट साबित हुई थी, जिसमें शाहरुख ने एकतरफा प्रेमी का किरदार निभाया था। फिल्म में जूही चावला और सनी देओल भी अहम भूमिका में थे। रिलीज के बाद शाहरुख को उनके निगेटिव रोल के लिए काफी तारीफ मिली थी।

वहीं, कबीर खान द्वारा निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' की बात करें, तो यह 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ​​भी थे। फिल्म दिल्ली के एक साधारण आदमी के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जो एक खोई हुई पाकिस्तानी लड़की को वापस घर भेजने के लिए हर संभव कोशिश करता है।

यह भी पढ़ें:

Tags :
Aamir KhanBajrangi BhaijaanDarrSalman KhanShah Rukh Khanआमिर खानडरबजरंगी भाईजानमुन्ना भाईशाहरुख खानसलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article