Friday, March 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- '60 की उमर में शादी...'

हाल ही में, एक्टर आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का परिचय कराया और शादी पर भी बात की। आइए आपको बताते हैं।
featured-img

Aamir Khan-Gauri Spratt: आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं। अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत पिछले तीन दशकों से फिल्मों में एक्टिव आमिर 14 मार्च 2025 को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि, इससे एक दिन पहले आयोजित एक पार्टी में आमिर ने अपने नए प्यार गौरी स्प्रैट से सभी का परिचय कराया। आमिर की इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया। आमिर ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से दोनों डेट कर रहे हैं।

आमिर ने गौरी संग वेडिंग की बताई प्लानिंग

बता दें कि इस प्री-बर्थडे बैश में आमिर खान ने अपनी वेडिंग प्लानिंग्स के बारे में भी बात की। यहां यह बता देना जरूरी है कि आमिर पहले से ही दो बार शादी कर चुके हैं और अब वे अपनी दोनों पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ एक दोस्ती वाला रिश्ता शेयर करते हैं।

खैर, जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए इस सवाल का जवाब दिया। आमिर ने कहा, "देखिए, हम पूरी तरह से कमिटेड हैं और मैं दो बार शादी कर चुका हूं। पर अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी, लेकिन देखते हैं।"

आमिर खान ने अपने रिश्ते को पब्लिक करने की बताई वजह

आमिर ने एक अनौपचारिक मुलाकात में अपनी पार्टनर गौरी को मीडिया से मिलवाया। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि जहां बाकी के स्टार्स अपने रिश्ते को छिपाते हैं, वहीं उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक क्यों किया। इस पर आमिर कहते हैं कि अब उन्हें अपने रिश्ते को छुपाना नहीं पड़ेगा। इस पर उन्होंने कहा, "अब हम कमिटेड हैं और हमें लगा कि हम एक-दूसरे के प्रति इतने सुरक्षित हैं कि हम आपको बता सकते हैं। और यह अच्छा है, अब मुझे कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं होगी। कल अगर मैं उनके साथ कॉफी पीने जाऊंगा, तो आप लोग भी हमारे साथ आ सकते हैं।"

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की लव स्टोरी

बता दें कि आमिर और गौरी की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन वे कॉन्टैक्ट में नहीं थे। हालांकि, दो साल पहले वे फिर से कनेक्ट हो गए और प्यार में पड़ गए। इस बारे में आमिर कहते हैं, "मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था, जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वह ऐसी ही हैं।" इसके अलावा, अपनी बातचीत में आमिर ने खुलासा किया कि वह गौरी को फिल्मों की 'क्रेजी दुनिया' के लिए तैयार कर रहे हैं।

गौरी स्प्रैट कौन हैं?

आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की बात करें, तो वह छह साल के बच्चे की मां हैं। वह बेंगलुरु में रहती हैं और पर्सनल लाइफ को प्राईवेट रखना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि आमिर ने मीडिया से उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की रिक्वेस्ट की। लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, गौरी 2007 से 'बी ब्लंट' की पार्टनर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने 'ब्लू माउंटेन स्कूल' से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। उन्होंने 'यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स' लंदन से एफडीए स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में डिग्री हासिल की है।

यह भी पढ़ें:

ट्रेंडिंग खबरें

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

'मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस', संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान

'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश

UP ATS ने आगरा से ISI के दो जासूसों को धर दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गुप्त जानकारी

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आधी रात को कांपी धरती, 5.2 तीव्रता का आया भूकंप

देश की रक्षा, रंगों की मस्ती! जैसलमेर में BSF जवानों ने बॉर्डर पर यूं मनाई होली

आज है रंगों का पर्व होली, मस्ती के सराबोर में डूब लोग लगाएंगे एक दूसरे को गले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज