आमिर खान पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग पब्लिकली आए नजर, चीन में एक-दूजे का हाथ थामे दिया पोज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने दो शादियां की थीं, लेकिन दोनों बार उन्होंने तलाक ले लिया। हालांकि, अभी भी वे अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ एक अच्छा रिश्ता साझा करते है। खैर, अब वह गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में हैं, जिनसे उन्होंने लोगों को 'ताज लैंड्स एंड' बांद्रा में आयोजित अपने प्री-बर्थडे इवेंट के दौरान मिलवाया था। इस अनाउंसमेंट के बाद पहली बार आमिर गौरी संग चीन में एक इवेंट के दौरान दिखाई दिए, जहां कपल हाथों में हाथ डाले चलता दिखाई दिया।
गौरी स्प्रैट का हाथ थामे दिखे आमिर खान
बता दें कि हाल ही में आमिर खान चीन में आयोजित मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट भी थीं। दोनों एक-दूजे का हाथ पकड़कर चीनी पैपराजी के लिए पोज देते हुए नजर आए। इवेंट में 'गजनी' एक्टर ब्लैक कलर के कुर्ते पायजामे और भारी शॉल में जच रहे थे, जबकि गौरी सिंपल और क्लासी फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि इवेंट में आमिर ने गौरी को वहां मौजूद सभी लोगों से मिलवाया।
जब आमिर खान ने अपने 60वें बर्थडे पर गौरी को किया था इंट्रोड्यूस
बता दें कि अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर खान ने मुंबई में आयोजित एक प्री-बर्थडे बैश के दौरान गौरी को डेट करने की घोषणा की थी। मीट एंड ग्रीट सेशन के दौरान, उन्होंने पैपराजी से कहा था कि उन्हें लगता है कि यह सभी के लिए गौरी से मिलने का एक अच्छा अवसर होगा। उन्होंने कहा था, "वह मुंबई में थीं और हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब स्वाभाविक रूप से हुआ। गौरी और मैं 25 साल पहले मिले थे और अब, हम साथी हैं। हम एक-दूसरे के प्रति बहुत सीरियस और कमिटेड हैं। हम डेढ़ साल से साथ हैं।"
आमिर खान ने की थी रीना दत्ता और किरण राव से शादी
बता दें कि आमिर ने अब तक दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी। वे दो बच्चों आइरा और जुनैद खान के माता-पिता हैं। 2002 में वे अलग हो गए थे और फिर आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली। उन्होंने भी 2021 में अलग होने का फैसला किया। उन्होंने अलग होने का विकल्प चुना। एक्स कपल का एक बेटा आज़ाद है, जिसकी वे को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। फिलहाल, आमिर खान का अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ अच्छा रिश्ता है।
ये भी पढ़ें: