नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अभिषेक बच्चन ने इन 3 फिल्मों को कहा था ना, जिन्होंने चमका दी थी आमिर खान की किस्मत

क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की 3 ऑइकॉनिक फिल्में पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थीं। चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
04:51 PM Mar 13, 2025 IST | Pooja

Aamir Khan: बॉलीवुड में कई बार ऐसा होता है कि किसी फिल्म को एक स्टार जब ठुकरा देता है, तो बाद में वही फिल्म किसी दूसरे अभनेता की किस्मत चमका देती है। हमने कई ऐसे उदाहरण देखे हैं, जिनमें से एक आमिर खान भी हैं। दरअसल, आमिर खान के करियर की 3 सुपरहिट फिल्में ऐसी हैं, जो आज भी काफी पॉपुलर हैं। ये सभी फिल्में पहले अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने इन्हें ठुकरा दिया था।

आमिर खान की इन फिल्मों से चमकी किस्मत, जिन्हें अभिषेक ने कहा था ना

बता दें कि अभिषेक ने जिन फिल्मों को ठुकराया था, उनमें से पहली फिल्म थी 'लगान'। आशुतोष गोवारिकर की यह प्री इंडिपेंडेंस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म पहले अभिषेक बच्चन ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे मना कर दिया था। बाद में यह फिल्म आमिर ने की, साथ ही को-प्रोड्यूस भी की। 'लगान' हिंदी सिनेमा की एक आइकॉनिक फिल्म है, जिसे 74वें 'अकादमी पुरस्कारों' (ऑस्कर) में बेस्ट विदेशी भाषा फ़िल्म के रूप में नॉमिनेट किया गया था। इसके अलावा, 'दिल चाहता है' और 'रंग दे बसंती' भी आमिर से पहले अभिषेक को ऑफर हुई थीं, जो बाद में आमिर के खाते में गईं।

जब अभिषेक बच्चन ने बताई 'लगान' न करने की वजह

'लगान' जैसी फिल्म को ना करने के बारे में एक बार अभिषेक बच्चन ने खुलकर बात की थी। 'ईटाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि उन्हें लगा था कि वह इस रोल के लिए सही नहीं थे। उनके शब्दों में, "मैं 'लगान' जैसी एपिक फिल्म करने के लिए मैं बहुत यंग था। हालांकि, मैं जानता था कि यह बड़ी हिट होने वाली है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं था। मैं खुश हूं कि आमिर ने यह फिल्म की। उन्होंने इसमें एक भरोसा जताया है। खैर, हर फिल्म और भूमिका का अपना भाग्य होता है।"

जनकारी के लिए बता दें कि सन 2000 के दशक में ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं, जिन्होंने आमिर के करियर को भी नया आयाम दिया था। अगर हम कहें कि ये तीनों फिल्में आमिर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई हैं, तो यह गलत नहीं होगा।

यह भी पढ़ें :

Tags :
Aamir KhanAamir Khan FilmsAbhishek BachchanDil Chahta HaiLagaanRang De Basantiअभिषेक बच्चनआमिर खानआमिर खान की हिट फिल्मेंएक्टर आमिर खानदिल चाहता हैरंग दे बसंतीलगान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article