नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

साढ़े चार फीट के दीपक थावानी को मिली परफैक्ट दुल्हन, शादी की तस्वीरें वायरल

कुछ दिन पहले ही दीपक ने दिल्ली की रहने वाली गर्विता से शादी रचाई है। दीपक की हाईट 4.5 फीट है वहीं, गर्विता का कद महज 3.8 फीट है।
01:06 AM Feb 02, 2025 IST | Shiwani Singh

कहते हैं जोड़ियां आसमान में बनती हैं। पैदा होने से पहले ही भगवान जीवन के लेख लिख देते हैं। हिन्दू शास्त्रों में भी यही बात कही गई है। आप जब दीपक थावानी और गर्विता की शादी (deepak garvita wedding) की बात जानेंगे, तो आपके मुंह से भी यही निकलने वाला है कि वाकेई ये जोड़ी भगवान ने बनाई है। जी हां, राजस्थान में पाली के रहने वाले 27 वर्षीय दीपक थावानी अनुवांशिक रूप से बोने परिवार में पैदा हुए हैं। उनकी हाईट 4.5 फीट है।

दीपक को मिली दुल्हनिया

हाल ही में दीपक (deepak thawan) को उनके जैसी ही कद-काठी की दुल्हन मिल गई है। कुछ दिन पहले ही दीपक ने दिल्ली की रहने वाली गर्विता से शादी रचाई है। दीपक की दुल्हन गर्विता का कद महज 3.8 फीट है। दोनों ने अपनी शादी में जमकर डांस किया। इस दौरान जिसने भी इस जोड़ी को देखा, उसके मुंह से बस यही निकला कि "यह जोड़ी वाकेई भगवान ने बनाई है।"

ऐसे हुई दोनों की मुलाकात

बता दें, दोनों की मुलाकात छोटी हाईट वाले लोगों के एक स्पैशल ग्रुप के माध्यम से हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई। अब यह दोस्ती शादी के पवित्र बंधन में बदल गई है। कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कपल इन वीडियो में अपनी ही शादी को खूब इंजॉय करता हुआ नजर आ रहा है।

दोनों के परिवारों में ज्यादातर लोग कम हाईट के

शादी के एक वीडियो में दीपक अपनी दुल्हन गर्विता को (Dwaf Deepak Garvita) डांस करके लुभाते नजर आ रहे हैं, तो एक अन्य वीडियो में वो अपनी दुल्हन के लिए गाना गा रहे हैं। अगर आप उनके इंस्टाग्राम को देखेंगे तो कपल और उनका परिवार जीवन के हर पल को इंजॉय करता हुआ नजर आ रहा है। आपको ये भी बता दें कि दीपक और गर्विता के परिवार के ज्यादातर लोग छोटे कद के हैं। दीपक की बहन की हाईट भी छोटी है, जो इंदौर में रहती हैं।

शहर में भी चर्चा का विषय बना कपल

शादी के बाद पाली शहर की उदय वाटिका में आर्शीवाद समारोह का आयोजन किया गया था, जहां रिश्तेदारों के साथ-साथ शहर के गणमान्य लोग भी जोड़ी को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। इस जोड़ी की शादी शहर में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। आशीर्वाद समारोह की स्टेज पर भी दोनों की जोड़ी सबसे अलग लग रही थी।

ये भी पढ़ेंः

Tags :
deepak garvitaDeepak Garvita Dwafdeepak garvita weddingdeepak thawaniDwaf Deepak GarvitaDwaf WeddingGarvitamidget weddingSonalviral wedding photowedding picsगर्वितादीपक गर्विता शादीदीपक थावानीबौने कपल दीपक गर्विताराजस्थान के दीपक थावानी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article