नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Maharashtra Assembly Election: सचिन तेंदुलकर से लेकर अक्षय कुमार तक, मुंबई में इन सेलिब्रिटीज ने सुबह-सुबह डाला वोट

आज महाराष्ट्र में 288 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सेलेब्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
12:21 PM Nov 20, 2024 IST | Shiwani Singh

आज महाराष्ट्र (maharashtra election 2024) में 288 सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। महाराष्ट्र चुनाव ( maharashtra assembly election) को लेकर सेलेब्स में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ( sachin tendulkar vote) अभिनेता अक्षय कुमार (akshy kumar) और राजकुमार राव से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने सुबह-सुबह की मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया। इन सितारों के नाम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में शुरुआती मतदान करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

गोविंदा की पत्नी सुनिता के किया मतदान

अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनिता आहुजा ने भी मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, " मैं चाहती हूं कि सभी लोग बाहर आकर वोट डालें, जो भी सत्ता में आए, उसे अच्छा काम करना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए।"

सचिन ने पत्नी-बेटी के साथ डाला वोट

सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ मुंबई में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। तीनों ने मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी उंगलियां भी दिखाई।

इस दौरान सचिन ने कहा, "मैं काफी समय से चुनाव आयोग (ECI) का आइकन रहा हूं। जो संदेश मैं दे रहा हूं, वह है कि लोग वोट देने के लिए बाहर आएं। यह हमारी जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि लोग इस प्रयास को समझेंगे और मतदान के लिए आएंगे। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आकर वोट डालें।"

अक्षय कुमार ने डाला वोट

मुंबई में अभिनेता अक्षय कुमार सुबह-सुबह ही वोटिंग करने पहुंचे। मतदान करने के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए इंतजाम काफी अच्छे हैं और सफाई भी बनाए रखी गई है। मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर आएं और अपना वोट डालें।''

कार्तिक आर्यन और राजकुमार राव ने किया मतदान

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी सुबह-सुबह मुंबई में वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।

वहीं एक्टर राजकुमार राव ने मुंबई के ज्ञान केंद्र सेकेंडरी स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से वोट डालने की अपील की। राजकुमार राव ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, "यह हमे लोकतंत्र में मिला महत्वपूर्ण अधिकार है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम बाहर निकलकर वोट डालें। मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब आपकी बारी है। कृपया वोट डालें।

'महा विकास आघाड़ी' सरकार बनाएगी: रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने लातूर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। इस दौरान अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, "महा विकास आघाड़ी महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाएगी, मेरे दोनों भाई जीतने जा रहे हैं।"

 

Tags :
akshay kumar votecelebrities votecelebrities votingcheck my name in voter listCricketer Sachin Tendulkareci votereci voter listElectionelection in maharashtraelection time in maharashtraelection timing in maharashtraelectoral rolljharkhand election resultsknow your polling boothMaharashtramaharashtra assembly election 2024Maharashtra Assembly Electionsmaharashtra election 2024 result datemaharashtra election resultsmaharashtra election timemaharashtra voting percentagemaharashtra voting timemahayutielection timingmumbai electionschool assembly news headlinessearch name in voter listvoter id card check onlinevoter id search by namevoter slip downloadvoters service portalvoting boothvoting booth checkvoting booth searchvoting time in mumbaivoting timingwhich election is going on in maharashtraअक्षय कुमार वोटक्रिकेटर सचिन तेंदुलकरमहाराष्ट्र चुनावमहाराष्ट्र चुनाव 2024सेलिब्रिटीज वोटिंग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article