नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

नतीजों से पहले APP नेताओं ने किए अपनी जीत के दावे, पहुंचे भगवान के दर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग शुरू! AAP, भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने किए जीत के दावे, मंदिरों में की पूजा। जानिए ताजा अपडेट।
09:24 AM Feb 08, 2025 IST | Rohit Agrawal

दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती की जा रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा 3-3 सीटों पर आगे हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था। 14 एग्जिट पोल आए। 12 में भाजपा और 2 में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया। काउंटिंग से कुछ देर पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से AAP कैंडिडेट आतिशी ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा, "यह सामान्य चुनाव नहीं है, ये अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है। दिल्ली की जनता AAP और केजरीवाल के साथ खड़ी है। इस बीच दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती के पहले अलग-अलग दलों के उम्मीदवार मंदिरों में पूजा-पाठ करते नजर आ रहे।

हमें पूरा भरोसा है, आप सरकार बनेगी : मनीष सिसोदिया 

जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि (आप) सरकार बनेगी। हमें दिल्ली और बच्चों की शिक्षा के लिए और भी बहुत काम करना है।

सेंट्रल दिल्ली विधानसभा में 10 साल से गायब cm: शीला दीक्षित की बेटी

कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित ने कहा, "हमने चुनाव प्रचार के दौरान देखा कि आज भी शीला दीक्षित दिल्ली के हर घर में जिंदा हैं। ये उनका परिवार था, जिसकी उन्होंने 15 साल देखभाल की। हमें पता चला है कि अभी जो सीएम हैं, वो पिछले 10 साल में लोगों की विधानसभा तक में नहीं गए। सड़कों की हालत खराब है, न पानी है और न बिजली। अगर सेंट्रल दिल्ली की ये हालत है तो बाहरी दिल्ली का क्या हाल होगा।"

काउंटिंग की मॉनीटरिंग के लिए 5 हजार लोगों की टीम

दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) एलिस वाज ने कहा कि काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है। साफ सुथरे काउंटिंग प्रोसेस के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 वोटर VVPAT (वेरिफिएबल पेपर ऑडिट टेल्स ) का रेंडम सिलेक्शन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Delhi Election Results 2025: 27 साल बाद बीजेपी की वापसी या फिर से AAP सरकार?

आप व भाजपा उम्मीदवारों ने की मंदिरों में पूजा

ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आज चुनाव नतीजों से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की। वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से ही भाजपा उम्मीदवार शिखा राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले कालकाजी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की।

कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कालका जी में किए दर्शन

कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ईवीएम खुलने से पहले कालकाजी मंदिर पहुंची।उन्होंने कहा, 'मैंने मां से मांगा है कि आपके पास लोग अपनी पीड़ा लेकर आते हैं, मुझे बस जरिया बना दो। पार्टी ने खूब मेहनत की है। अब दिल्ली की जनता जो आदेश देगी उसे सर आंखो पर लेकर आगे बढ़ेंगे।

परवेश वर्मा ने हनुमान मंदिर में की पूजा

Tags :
AAP vs BJPAlka LambaArvind KejriwalatishiDelhi Assembly Election 2025Delhi Election ResultsElection Counting LiveExit Polls Delhimanish sisodiaParvesh Verma

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article