Wednesday, April 30, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

केजरीवाल को विधायकों के बिकने का डर! बुलाई सभी MLA-उम्मीदवारों की बैठक

दिल्ली चुनाव में मतगणना से पहले AAP और BJP में तकरार तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।
featured-img

दिल्ली में मतों की गिनती में अभी एक दिन बचा है, लेकिन AAP और BJP में लगातार घमासान जारी है। अरविंद केजरीवाल समेत AAP के कई नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि नतीजे से पार्टी पहले, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रही है। जबकि बीजेपी ने कहा कि यह AAP की 'हताशा' का संकेत है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव नतीजे आने के बाद की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही खरीद-फरोख्त के आरोपों पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि ये बैठक दोपहर 3 बजे हो सकती है।

क्या लगाया आरोप?

मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन लोटस का आरोप सगाया है। पार्टी का कहना है कि उनके उम्मीदवारों को भाजपा में आने के लिए फोन आ रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर दिए जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आए हैं कि आप छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे।

काँग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार

अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित ने कहा, 'उनके रहस्य रहस्य ही बने रहते हैं, आपको कभी भी इसके सबूत नहीं मिलते। किस विधायक को फोन आया है? क्या आपको पता भी है कि विधायक कौन होगा? अगर कोई पार्टी उन्हें पैसे भी ऑफर करती है, तो वे किसे फोन करेंगे? तार्किक बात करें। आप क्यों घबरा रहे हैं? अगर आपको 55-60 सीटें मिल रही हैं, तो फोन कॉल का कोई मतलब नहीं है। यह सब उस आदमी को शोभा नहीं देता जो 10 साल तक सीएम रहा हो।'

एग्जिट पोल के नतीजों से हलचल तेज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को जारी 11 में से आठ एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत के अनुमान के बाद गुरुवार को तीन और एग्जिट पोल जारी हुए। इनमें भी भाजपा को प्रचंड जीत के संकेत मिलते दिख रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी पिछड़ती दिख रही है। चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों एक्सिस माय इंडिया, टुडेज चाणक्य और सीएनएक्स ने एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में संभावना जताई कि भाजपा को भारी बहुमत मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :दिल्ली में काउटिंग को लेकर क्या-क्या है तैयारी? चुनाव आयोग ने दी जानकारी

डरे हुए हैं अरविंद केजरीवाल: भाजपा

अरविंद केजरीवाल पर भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, 'इस बार भाजपा जीतेगी, इसीलिए अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं। क्योंकि उन्होंने गलत काम किए और घोटाले किए हैं। उन्हें पता है कि भाजपा के सत्ता में आते ही उनके खिलाफ जांच होगी और उन्हें अपनी जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अपने बयान वापस लें। अगर उन्होंने बयान वापस नहीं लिया तो भाजपा कानूनी नोटिस जारी करेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: इंद्रप्रस्थ से नई दिल्ली तक का ऐतिहासिक संघर्ष

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज