नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मृत्यु कुंभ कहने पर ममता पर बरसे CM योगी, बोले- होली पर उपद्रव तक नहीं रोक सकीं

योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो होली पर उपद्रव नहीं रोक सके, उन्होंने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा। जानिए पूरा मामला।
12:38 AM Mar 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग होली के दौरान उपद्रव को नियंत्रित करने में नाकाम रहे, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था। योगी ने यह बात गोरखपुर में आयोजित गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही।

क्या बोले CM योगी?

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ में पहली बार तमिलनाडु से लोग आए थे। केरल से भी लोग यहां आए थे। उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 25 करोड़ है और होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई, लेकिन पश्चिम बंगाल में होली के दौरान कई जगह उपद्रव हुए। जो लोग होली के दौरान उपद्रव को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हुए हैं, उन्होंने प्रयागराज के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा था।"उन्होंने आगे कहा, "हमने कहा कि यह 'मृत्यु' नहीं है, बल्कि यह 'मृत्युंजय' है। यह महाकुंभ है। महाकुंभ के 45 दिनों के आयोजन में अकेले पश्चिम बंगाल से रोजाना 50 हजार से लेकर 1 लाख लोग इस आयोजन का हिस्सा थे।"

पश्चिम बंगाल में होली हिंसा

होली के दिन पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में होली के जश्न के दौरान हुई मारपीट में 20 साल के एक युवक की मौत हो गई। टीटागढ़ में अपने घर के पास दोस्तों के साथ होली खेल रहे आकाश चौधरी उर्फ अमर को तीन-चार लड़कों ने घेर लिया। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बहस शुरू होने पर हमलावरों ने उनकी गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर बार-बार चाकू से हमला किया।

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

महाकुंभ के संगम नोज पर 29 जनवरी की रात हुई भगदड़ के कुछ दिनों बाद, जहां आधिकारिक तौर पर 30 लोगों की मौत की बात कही गई थी, सीएम ममता ने पिछले महीने 18 फरवरी को कहा था कि भगदड़ की घटनाओं की वजह से महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि महाकुंभ में मौतों के वास्तविक आंकड़े को अधिकारियों ने दबा दिया। पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम ममता ने कहा था, "उन्होंने मौतों के आंकड़े को कम करने के लिए सैकड़ों शवों को छिपा दिया। बीजेपी शासन में महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है।"

योगी ने मीडिया को दिया धन्यवाद

गोरखपुर में सीएम योगी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने महाकुंभ में कई राज्यों के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने के लिए कुछ राज्यों में मंत्रियों को भेजा और यदि संभव हुआ तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की। उन्होंने सकारात्मक लेखन के जरिए महाकुंभ को दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में बदलने में मदद करने को लेकर मीडिया को भी धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें:UP भाजपा ने की 72 जिलाध्यक्षों की घोषणा, 26 जिलों में चुनाव गुटबाजी के चलते हुआ स्थगित

Tags :
holi violence west bengalMahakumbh controversymamata banerjee bjp criticismmamata banerjee mahakumbh remarkprayagraj mahakumbh 2025up bjp governmentup vs west bengal politicsyogi adityanath gorakhpur speechyogi adityanath mamata banerjeeyogi adityanath press conferenceप्रयागराज महाकुंभ 2025ममता बनर्जी बीजेपी आलोचनाममता बनर्जी महाकुंभ टिप्पणीमहाकुंभ विवादयूपी बनाम पश्चिम बंगाल राजनीतियूपी बीजेपी सरकारयोगी आदित्यनाथ गोरखपुर भाषणयोगी आदित्यनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंसयोगी आदित्यनाथ ममता बनर्जीहोली हिंसा पश्चिम बंगाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article