नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली चुनाव: BJP की पहली लिस्ट जारी, केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित में त्रिकोणीय मुकाबला

बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 29 उम्मीदवारों का नाम शामिल है।
02:51 PM Jan 04, 2025 IST | Shiwani Singh

दिल्ली विधानसभा चुनाव (delhi election date 2025) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक पार्टिोयों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। BJP ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (delhi bjp first list) जारी कर दी है। इस लिस्ट में अभी सिर्फ 29 उम्मीदवारों (bjp candidate list 2025 delhi)  का नाम शामिल है।

नई दिल्ली सीट पर रोमांचक मुकाबला

बीजेपी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा (arvind kejriwal and parvesh verma) को मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। ऐसे में इस हाई-प्रोफाइल सीट पर मुकाबला रोंमाचक होने वाला है। पूर्व सीएम केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित के बीच होने वाले इस त्रिकोणीय मुकाबले के समीकरणों पर सबकी नजर रहेगी। अभी हाल ही में आप ने प्रवेश वर्मा पर वोटरों को पैसे देने के आरोप लगाए थे, जिसका जवाब प्रवेश वर्मा ने आप को दिया था।

सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी

बीजेपी के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी (ramesh bidhuri)  कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव मैदान में होंगे। कांग्रेस की तरफ से यहां पर अल्का लांबा को चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर भी मुकाबला रौचक होने वाला है।

आप से BJP में गए गहलोत को भी टिकट

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में गए कैलाश गहलोत को पार्टी ने अपने पहली सूची में वीजवासन सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी की तरफ से बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, आदर्श नगर सीट से राजकुमार भाटिया, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता और शालीमार बाग से रेखा गुप्ता को टिकट दिया गया है।

बीजेपी द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई 29 उम्मीदवारों की सूची:

राजकुमार आनंद को भी टिकट

AAP का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजकुमार आनंद को भी पार्टी ने भी टिकट दिया है। कैलास गहलौत से पहले राजकुमार आनंद ने पिछले साल जुलाई के बीजेपी में जाने का फैसला लिया था। बता दें कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया था और बसपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने फिर पार्टी बदली और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें:

Tags :
arvind kejriwal and pravesh vermabjpBJP candidate listbjp candidate list 2025 delhibjp delhi candidate list 2025bjp list delhidelhi assembly electionDelhi Assembly Election 2025delhi assembly elections 2025delhi bjp first listdelhi election 2025 datedelhi election date 2025Delhi Political BattleDelhi PoliticsElection 2025Ex CM Arvind Kejriwalhind first newsKey Candidates 2025 ElectionsMP Parvesh VermaParvesh VermaRamesh BidhuriSandeep Dikshitअरविंद केजरीवालदिल्ली चुनावदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article