नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

उपचुनाव की तारीख में बदलाव: अखिलेश यादव का BJP पर तंज, कहा-'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे'

यूपी में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव के बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा-'टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!'
05:38 PM Nov 04, 2024 IST | Shiwani Singh

By-election: यूपी, पंजाब और केरल में अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। त्योहारों की वजह से भारतीय चुनाव आयोग (election commission of india) ने उपचुनाव की तारीख को बदल दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने क्या बोला

अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके हुए लिखा, ''टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे! पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीटों के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।''

''दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है : हारेंगे तो टालेंगे।''

राजनीतिक पार्टियों ने की थी तारीख बदलने की मांग

कांग्रेस और बीजेपी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनान आयोग से उपचुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। राजनीतिक पार्टियों का कहना था कि अगर 13 नवंबर को वोटिंग हुई, तो त्योहार की वजह से कम मतदान हो सकते हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख को 13 नवंबर से बदलकर 2 नवंबर कर दिया। हालांकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे।

BJP ने सौंपा था ज्ञापन


BJP ने चुनाव आयोग को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीख को बदलने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। चुनाव आयोग को कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए तारीख में बदलाव करना चाहिए। बता दें कि बीजेपी ने ही मांग की थी कि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को चुनाव कराया जाए।

यूपी में 10 में से 9 सीटों पर उपचुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटें खाली हैं। जिनमें से 9 सीटों मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट, अलीगढ़ की खैर, बेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव होने हैं।

चुनाव आयोग ने सभी 9 सीटों पर 13 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया था। जिसे बदलकर 20 नवंबर कर दिया गया है। वहीं मिल्लीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अभी तक किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया है।

ये भी पढ़ेंः यूपी, पंजाब र केरल में 13 नवंबर को नहीं होंगे उपचुनाव, जानें वोटिंग की नई तारीख

Tags :
akhikesh yadav byelectionAkhilesh YadavAkhilesh Yadav taunts on BJPby election new dateby-election date changeby-election newsElection CommissionElection Commission of Indiaelection commission of india newsअखिलेश यादवअखिलेश यादव उपचुनावउपचुनाव तारीख बदलावउपचुनाव न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article