नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Supriya vs Kangana: कंगना पर टिप्पणी करना सुप्रिया श्रीनेत को पड़ा भारी!, महाराजगंज से कटा टिकट

Supriya vs Kangana: हाल ही में भाजपा ने हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौट को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर गलत टिप्पणी की। यह मामला पिछले कुछ दिनों से...
02:19 PM Mar 28, 2024 IST | surya soni

Supriya vs Kangana: हाल ही में भाजपा ने हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौट को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना को लेकर गलत टिप्पणी की। यह मामला पिछले कुछ दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। महिला आयोग से लेकर चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत की इस टिप्पणी को गलत बताते हुए आलोचना भी की। अब कांग्रेस की प्रवक्ता को कंगना पर टिप्पणी भारी पड़ती नज़र आ रही है। उनके बयान के बाद कांग्रेस पार्टी भी सख्त दिखाई दे रही है।

महाराजगंज से कटा टिकट:

बता दें पिछले चुनाव में सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें भाजपा के पंकज चौधरी से हार मिली थी। लेकिन वो एक बार फिर फिर इस सीट से कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार मानी जा रही थी। राजनीति की समझ रखने वालों को कांग्रेस पार्टी द्वारा उनका यहां से टिकट काटना थोड़ा अचंभित करने वाला निर्णय लगा। बता दें कांग्रेस ने बुधवार देर रात अपने प्रत्याशियों की आठवीं सूची जारी की।

चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला:

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना रनौत को टिकट देने पर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। हालाँकि, बाद में इसे हटा दिया गया। सुप्रिया ने भी मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही मुझे इस पोस्ट के बारे में पता चला, मैंने इसे हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति ऐसी टिप्पणी नहीं करूंगा।’ हालांकि, चुनाव आयोग ने इस मामले में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है।

किसने क्या कहा..?

बता दें कांग्रेस प्रवक्ता के पोस्ट के बाद भाजपा नेता अमित मालवीय ने सवाल उठाते हुए ट्वीट कर लिखा ”यदि आपका अकाउंट वो ही पोस्ट कर रहा है जो पैरोडी अकाउंट ने पोस्ट किया है तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। अमित मालवीय के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि ”वे समझ नहीं पा रहे हैं कि मजबूत महिलाओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाए।” गौरतलब है कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से कंगना रनौत की फोटो के साथ आपत्तिजनक पोस्ट लिख गया था, जिसको बाद में हटा दिया गया था।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन, देश की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होगा मतदान

Tags :
Congress on Supriya ShrinateEC notice to Supriya ShrinateKangana Ranaut commentSupriya ShrinateSupriya Shrinate on Kangana Ranaut

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article