नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lok Sabha Election के लिए सपा ने की उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी, भदोही सीट टीएमसी के लिए छोड़ी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। वही एक सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता...
11:16 PM Mar 15, 2024 IST | Prashant Dixit
Lok Sabha Election SP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। वही एक सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लिए छोड़ दी है। सपा (Lok Sabha Election 2024) ने भदोही सीट टीएमसी के लिए खाली छोड़ी है। इस सूची में सपा ने नगीना सीट से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

चंद्रशेखर आजाद को समर्थन नहीं

समाजवादी पार्टी (Lok Sabha Election 2024) ने अपनी चौथी लिस्ट में अलीगढ़ से पूर्व सांसद बिजेंद्र सिंह, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में सपा ने नगीना सीट से भी उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इस सीट पर पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने की बात सामने आई रही थी।

यह भी पढ़े: चुनाव आयोग कल 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का होगा ऐलान

टीएमसी के लिए एक सीट छोड़ी

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी (Lok Sabha Election 2024)  ने भदोही सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए खाली छोड़ दी है। इस सीट से टीएमसी के टिकट पर ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ सकते हैं। ललितेश पति त्रिपाठी यूपी के भूतपूर्व सीएम कमला पति त्रिपाठी के परपौत्र हैं। ललितेश पति त्रिपाठी साल 2012 में मड़िहान विधानसभा से जीत दर्ज कर विधायक बने थे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ललितेश पति त्रिपाठी को करारी हार मिली थी।

सपा ने पीडीए पर भी फोकस किया

इस लिस्ट में सपा ने अपने नारे पीडीए पर भी फोकस किया है। उन्होंने जातिगत समीकरण पर भी साधाने की कोशिश की है। जहां सपा ने हाथरस, मेरठ, बिजनौर, नगीना और लालगंज से दलित उम्मीदवार उतारे हैं। तो अलीगढ़ लोकसभा सीट से जाट प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब तक यूपी में सपा ने 37 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। वहीं बाकी सीटों पर भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी।

Tags :
Lok Sabha electionsLok Sabha elections 2024samajwadi partySP Fourth list of CandidatesSP list of Candidatesलोकसभा चुनावलोकसभा चुनाव 2024सपा उम्मीदवारों की सूचीसपा के उम्मीदवारों की चौथी सूचीसमाजवादी पार्टी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article