नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Rajnandgaon Lok Sabha Seat 2024: राजनांदगांव में संतोष पांडे Vs भूपेश बघेल, जानिए इस सीट का समीकरण

Rajnandgaon Lok Sabha Seat 2024: इस समय देश के हर राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA एक बार फिर चुनाव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयारी में जुटी...
05:17 PM Mar 30, 2024 IST | surya soni

Rajnandgaon Lok Sabha Seat 2024: इस समय देश के हर राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA एक बार फिर चुनाव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए तैयारी में जुटी है। जबकि दूसरी तरफ विपक्ष जोड़-तोड़ की राजनीति के तहत सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास में जुटा है। छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर 3 चरणों में, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा (Rajnandgaon Lok Sabha Seat 2024) को सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। चलिए जानते है इस लोकसभा सीट से जुड़ी तमाम जानकारियां...

भाजपा ने फिर जताया संतोष पांडे पर भरोसा:

इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने कई सांसदों के टिकट काट दिए है। लेकिन छत्तीसगढ़ राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक बार फिर संतोष पांडे पर भरोसा जताया है। पिछले चुनाव में संतोष पांडेय ने बड़ी जीत दर्ज की थी। एक बार फिर बीजेपी ने इस सीट की जिम्मेदारी संतोष पांडे को सौंप दी है। संतोष पांडेय का इस क्षेत्र में काफी दबदबा माना जाता है। ऐसे में कांग्रेस के लिए इस सीट पर जीत किसी चुनौती से कम नहीं होगी।

कांग्रेस ने पूर्व सीएम को उतारा मैदान में:

इस सीट पर भाजपा के दबदबे और मोदी मैजिक को देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस पार्टी ने अपने पूर्व सीएम और दिग्गज नेता भूपेश बघेल को टिकट दिया है। इससे पहले भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सीएम रह चुके है। कांग्रेस ने इस सीट पर भाजपा को बड़ी चुनौती देते हुए अपने सबसे मजबूत कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतारा है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनाये जाने इस सीट का समीकरण पूरी तरह बदल गया है।

पिछले पांच चुनाव से अजेय बीजेपी:

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट को लेकर सियासी पारा बिल्कुल गरमा चुका है। जहां बीजेपी ने अपने पुराने चेहरे पर दांव खेला है। जबकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम को ही मैदान में उतार दिया। लेकिन कांग्रेस के लिए इस सीट पर पिछले पांच चुनाव परिणाम बेहद दुखद है। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा लगातार पांच चुनाव जीत चुकी है। इस बार भी बीजेपी इस सीट पर जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन इस बार पूर्व सीएम भूपेश बघेल के प्रत्याशी बनाये जाने से मुकाबला बेहद रोचक हो गया है।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में नकुल नाथ Vs विवेक बंटी साहू, जानिए इस सीट का पूरा समीकरण…

राजनांदगांव लोकसभा सीट का समीकरण:

राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की सबसे वीआईपी सीट मानी जा रही है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कांग्रेस ने 8 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरी तरफ बीजेपी के खाते में 3 सीट गई थी। राजनांदगांव लोकसभा सीट में 8 कुल विधानसभा सीट शामिल हैं। इसमें राजनांदगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगांव, खैरागढ़, डोंगरगढ़, कवर्धा और पंडरिया शामिल है। बता दें इस सीट के अंतर्गत चार जिले भी आते है। जिसके चलते इस सीट पर कोई पूर्वानुमान लगाना सही नहीं रहेगा।

पिछले चुनाव का परिणाम:

राजनांदगांव लोकसभा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। यहां पर 1999 में रमन सिंह ने जीत दर्ज की थी। तब से लेकर 2019 तक पांच चुनाव में बीजेपी की ही जीत हुई है। जबकि कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई। 2019 के चुनाव में भाजपा के संतोष पांडे ने कांग्रेस के भोलाराम साहू को 1,11,966 मतों से हराया था। भाजपा के संतोष पांडे को उस चुनाव में 6,62,387 वोट मिले थे जबकि भोला राम साहू को 550,421 वोट हासिल हुए थे। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाता हैं। इनमें से 8,43,122 पुरुष मतदाता हैं जबकि 8,45,495 महिला वोटर्स हैं।

यह भी पढ़े: Kota Lok Sabha Chunav 2024: ओम बिरला लगाएंगे जीत की हैट्रिक, कोटा-बूंदी सीट बनी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब

Tags :
BJP candidateChhattisgarh chunavChhattisgarh chunav Datechhattisgarh electionChhattisgarh Lok SabhaChhattisgarh Lok Sabha Chunav 2024Chhattisgarh Lok Sabha Chunav Datescongress candidateLok SabhaLok Sabha 2024Lok sabha Election 2024Rajnandgaon Lok Sabha constituencyRajnandgaon Lok Sabha SEATRajnandgaon Lok Sabha Seat 2024छत्तीसगढ़राजनंदगांवलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article