नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi in Chhattisgarh: पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के सरगुजा में गरजे, बोले- कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर...

PM Modi in Chhattisgarh: सरगुजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, मंत्री रामविचार नेताम और विधायक रेणुका सिंह समेत भाजपा के...
03:57 PM Apr 24, 2024 IST | Prashant Dixit

PM Modi in Chhattisgarh: सरगुजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, मंत्री रामविचार नेताम और विधायक रेणुका सिंह समेत भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं।

आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू

इस जनसभा मेें पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रही है, उन्हें शहीद बताती है, कांग्रेस नेता आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं, कांग्रेस ऐसी ही करतूतों के कारण देश का भरोसा खो चुकी है। कांग्रेसी शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का 20 दिन मेें पांचवां एमपी दौरा, जनसभा और रोड शो का प्रोग्राम, राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली

कांग्रेस विरासत पर टैक्स लगाएगी

अब यह लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं, कांग्रेस (PM Modi in Chhattisgarh) विरासत टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी, जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर विरासत टैक्स का बोझ लाद देगी। अब कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।

यह भी पढ़े: गर्मी से बचाने के लिए महाकालेश्वर शिवलिंग पर सहस्र जलधारा, 11 मटकियों से चढ़ाया जा रहा जल

आरक्षण विरोधी पंजे को साफ करना

कांग्रेस पार्टी आपके आरक्षण (PM Modi in Chhattisgarh) को ही लूटना नहीं चाहती है। इनके और भी कारनामें हैं। कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं। अगर आपके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है, तो​ सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है। इसलिए मेरी बात मान कर आरक्षण विरोधी पंजे को साफ कर देना है।

Tags :
PM Modi in ChhattisgarhPM Modi in SurgujaPM Modi Public MeetingPM Modi Rally in ChhattisgarhPM Narendra Modiछत्तीसगढ़ में पीएम मोदीछत्तीसगढ़ में पीएम मोदी की रैलीपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदी की जनसभासरगुजा में पीएम मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article