Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी का 20 दिन मेें पांचवां एमपी दौरा, जनसभा और रोड शो का प्रोग्राम, राहुल गांधी की महाराष्ट्र में रैली
Lok Sabha Election 2024: भोपाल। लोक सभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। पीएम मोदी आज के अपने चुनावी अभियान की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सरगुजा में रैली से करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद में पीएम मोदी एमपी बैतूल रैली में आई जनता को संबोधित करेंगे। वहीं देर शाम वे भोपाल में एक रोड शो भी करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में जन सभा मेें शामिल होंगे।
पीएम मोदी की जनसभा ओर रोड शो
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Lok Sabha Election 2024) आज लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले 10:45 पर सरगुजा छत्तीसगढ में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2:45 बजे सागर में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद शाम के 5 बजे बैतूल में एक जनसभा में पहुंचेंगे। जिसके बाद शाम को 7 बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी विशाल रोड शो करेंगे।
राहुल गांधी की प्रचार में वापसी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तबीयत ठीक हो गई है। वह बुधवार को अपनी पार्टी के लिए महाराष्ट्र के अमरावती और सोलापुर में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दे राहुल गांधी रविवार से अस्वस्थ होने के कारण लोक सभा चुनाव के प्रचार में भाग नहीं ले रहे थे। अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में चुनाव अभियान फिर से शुरू करेंगे। वह दोपहर 12:30 बजे अमरावती और 3:30 बजे सोलापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े: सीएम भजनलाल और डीसीएम दिया कुमारी आज भीलवाड़ा में, प्रचार का आज अंतिम दिन
अमित शाह और प्रियांका गांधी
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज चुनाव प्रचार करने के लिए सुबह 11 बजे केरल के अलाप्पुझा में जनसभा करेंगे। जहां से प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र अमरावती दोपहर के 2:30 बजे पहुंचेंगे। जहां एक जन सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद शाम को 5:30 बजे पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तो वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियांका गांधी आज चुनाव प्रचार करने के लिए केरल पहुंचेगी। जहां भाई राहुल गांधी के लिए वायनाड में प्रचार करेंगी। प्रियांका गांधी क्षेत्र में 3 रैली करेंगी।