नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi in Rudrapur: उत्तराखंड से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, बोले- तीसरे टर्म में फ्री बिजली देने का लक्ष्य

PM Modi in Rudrapur: रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 अप्रैल उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभा में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर के निशाना साधा। इस दौरान कहा कि बीजेपी लोकसभा...
03:30 PM Apr 02, 2024 IST | Prashant Dixit
PM Modi

PM Modi in Rudrapur: रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 2 अप्रैल उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभा में कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर के निशाना साधा। इस दौरान कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में फिर से जीत हासिल करेगी, इस तीसरे कार्य़काल में हमारा लक्ष्य देशवासियों को फ्री बिजली देने का है।

यह भी पढ़े: कोटा कलेक्टर के एकाउंट से कांग्रेस प्रत्याशी पहलाद गुंजल जिंदाबाद, यह अधिकारी निलंबित

आपको 24 घंटे बिजली मिले

पीएम नरेन्द्र मोदी ने रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर जन सभा मेें कहा, मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है, अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है. आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई हो, इसके लिए मोदी ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की है।

आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी

उन्होंने आगे कहा 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना बाकी है, अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है, तब तक न रुकना है, न थकना है, मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है, हमने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है, तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे और गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी।

यह भी पढ़े: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत, छह महीने बाद मिली जमानत

सभी सीट पर भाजपा का कब्जा

रुद्रपुर नैनीताल-उधम सिंह नगर लोगसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने 2019 के चुनाव में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया था। इस राज्य की सभी पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। सभी पांच सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है। इस बार फिर से बीजेपी पांचों सीट पर जीत हासिल करना चाहती है।

Tags :
PM Modi Addressing Public MeetingPM Modi in RudrapurPM Modi in UttarakhandPM Narendra Modiउत्तराखंड में पीएम मोदीपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कियारुद्रपुर में पीएम मोदी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article