नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi ने देश के बड़े गेमर्स से की मुलाकात, खेला गेम, बोले- भगवान करे इसकी आदत मुझे ना लगे !

PM Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े सात ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है। बता दे हाल ही में देश के पहले डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स अवार्ड में कई सारे क्रिएटर्स से मिले थें और सम्मानित किया था।...
05:16 PM Apr 13, 2024 IST | Prashant Dixit

PM Modi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बड़े सात ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की है। बता दे हाल ही में देश के पहले डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स अवार्ड में कई सारे क्रिएटर्स से मिले थें और सम्मानित किया था। इन गेमर्स के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। इनमें से कुछ ई-स्पोर्ट्स गेमर्स हैं। तो कुछ गेमिंग के वीडियोज के मजाकिया अंदाज में री-क्रिएट करते हैं।

इन गेमर्स से मोदी की मुलाकात

जिन गेमर्स से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात कि नमन माथुर, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे और गणेश गंगाधर हैं। जिनके यूट्यूब और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर लाखों में फॉलोअर्स हैं। इनसे मुलाकात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने गेमिंग पर हाथ आजमाया और कहा कि भगवान ना करें मुझे गेमिंग की आदत लगे।

यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद का घोषणापत्र जारी, तेजस्वी बोले एक करोड़ सरकारी नौकरी का वादा

यह बीमारी गुजरात भी पहुंच गई !

राउंडटेबल पर बातचीत के दौरान तीर्थ मेहता ने कहा कि वे गुजरात से हैं। उन्होंने मोबाइल गेमिंग के साथ ऑनलाइन गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। तब पीएम मोदी ने कहा कि ये बीमारी गुजरात भी पहुंच गई है? हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गेमिंग को नकारात्मक लहजे में नहीं, बल्कि मजाकिया लहजे में बीमारी कहा है। जिस कारण सारे गेमर्स हंसने लगे।

यह भी पढ़े: चुनावी सभा के बीच रात को मिठाई की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, गुलाब जामुन खरीदते वीडियो वायरल

लड़कियों को मिलेंगे पर्याप्त मौके

पीएम मोदी के राउंड टेबल मीटिंग मेें महिला के तौर पर केवल पायर धारे थीं। पीएम मोदी ने पायर धारे से पूछा कि क्या फील्ड में लड़कियों को पर्याप्त मौके मिलते हैं? इसके जवाब में पायल ने कहा कि फिलहाल तो बहुत ही कम मौके मिलते हैं। इस वीडियो के पब्लिश होने के बाद लोगों का नजरिया निश्चित तौर पर बदलेगा। पीएम ने बातचीत के अंत में कहा कि भारत में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

Tags :
Online Gamers of IndiaPM Meeting with GamersPM ModiPM Modi Meeting with GamersPM Narendra Modiगेमर्स के साथ पीएम की बैठकगेमर्स के साथ पीएम मोदी की बैठकपीएम नरेंद्र मोदीपीएम मोदीभारत के ऑनलाइन गेमर्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article