नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

INDIA गठबंधन का खजुराहो सीट पर नामांकन खारिज होने के बाद नया प्लान, बीजेपी की बढ़ गई टेंशन

INDIA: खजुराहो। मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव का नामंकन रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इंडिया गठबंधन (INDIA) के बड़ा ऐलान ने बीजेपी को टेंशन दे दी है। इंडिया गठबंधन की तरफ...
03:06 PM Apr 07, 2024 IST | Prashant Dixit
INDIA ALLIANCE

INDIA: खजुराहो। मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मीरा यादव का नामंकन रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद इंडिया गठबंधन (INDIA) के बड़ा ऐलान ने बीजेपी को टेंशन दे दी है। इंडिया गठबंधन की तरफ से शनिवार 6 मार्च बताया गया था कि खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से किसी एक का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़े: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कोलायत में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के पक्ष में करेंगे जनसभा

सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज

खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल समाजवादी पार्टी के खाते में आई थी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को प्रत्याशी बनाया था। हालांकि बीते दिनों नामांकन पत्रों की जांच के बाद में सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया था।मीरा यादव की उम्मीदवारी खारिज होने के एक दिन बाद कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया अलायंस ने बड़ा फैसला किया है।

यह भी पढ़े: सीएम अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देश-विदेश में सामूहिक उपवास

मैदान में अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा

कांग्रेस और सपा के इस फैसले से सियासी गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। इस सीट से मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मैदान में है। सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद में बीजेपी के खिलाफ खजुराहो से चुनाव लड़ने वाले किसी एक अच्छे उम्मीदवार का इंडिया अलायंस ने समर्थन देने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े: भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन रैली में ऊंट की सवारी करना पड़ा भारी

बीजेपी के खिलाफ ठोस प्लान

इससे पहले बीजेपी के खिलाफ ठोस प्लान तैयार करने के लिए इंडिया अलायंस के घटक दलों की बैठक हुई थी। जिसमें मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित इंडिया अलायंस के घटक दलों ने पन्ना कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी के फैसले की आलोचना की थी। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने रिटर्निंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Tags :
indiaIndia AllianceINDIA Alliance in Khajuraho SeatKhajuraho SeatLok sabha Election 2024इंडियाइंडिया अलायंसखजुराहो सीटखजुराहो सीट पर इंडिया अलायंसलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article