• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lokshabha Election 2024 : "मैं मोदी गारंटी देने आया हूं, मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा"

Lokshabha Election 2024 Amit Shah Jodhpur : जोधपुर। देश में लोकसभा चुनाव की चौसर बिछने के बाद भाजपा ने चुनावी कैम्पेन शुरू कर दिया है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को मिली थीं, इसलिए...
featured-img

Lokshabha Election 2024 Amit Shah Jodhpur : जोधपुर। देश में लोकसभा चुनाव की चौसर बिछने के बाद भाजपा ने चुनावी कैम्पेन शुरू कर दिया है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा को मिली थीं, इसलिए इस बार भी भाजपा का राजस्थान पर फोकस ज्यादा है। यही कारण है कि देश के गृह मंत्री और राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह लगातार दूसरे दिन राजस्थान के दौरे पर रहे। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर से राजस्थान की चार लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर (Amit Shah Jodhpur) में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 10 साल तक भारत के अर्थ तंत्र को अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह 11वें नंबर पर फ्रीज कर बैठे थे और कहते थे हमारी सिद्धि है 11वें से 12वें नंबर पर नहीं गए। जबकि मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 10 साल में देश को 11वें से पांचवें नंबर पर लाने का काम पीएम मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि मैं मोदी गारंटी देने आया हूं। नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने धारा 370, आतंकवाद, तुष्टिकरण सहित कई मुद्दों पर कांग्रेस पर हमला बोला।

यह गठबंधन परिवारवादी, घमंडिया

केंद्रीय गृह मंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह परिवारवादी, धमंडिया गठबंधन है। सोनिया राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। गहलोत, लालू, उद्धव, स्टालिन अपने बेटों को सीएम बनाना चाहते हैं। ममता बनर्जी भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। जो बेटा, बेटी, बहू, भतीजे की सोचे वो भारत के युवाओं की सोच सकता है क्या ? भारत के युवाओँ को आगे बढ़ाने की सोच भाजपा की है।

12 लाख करोड़ के घोटाले करेंगे तो जेल ही जाएंगे

शाह ने कहा कि यह जो कुनबा इकट्ठा हुआ है। इन्होंने कहा लोकतंत्र बचाओ, कह रहे हैं हमारे नेता जेल गए। अब आप बताईए 12 लाख करोड़ के घोटाले करेंगे तो जेल मे जाएंगे या नहीं ? शाह ने कहा कि राहुल गांधी की दादी ने इमरजेंसी में लाखों लोगों को जेल में डाल दिया था, राजनीतिक पार्टियों पर प्रतिबंध लगाया था, राहुल गांधी को लोकतंत्र की बात करने का कोई अधिकार नहीं।

पेपरलीक पर भी बोले अमित शाह

अमित शाह (Amit Shah Jodhpur) ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा वो जेल की सलाखों के पीछे जाएगा। राजस्थान में पेपरलीक में जिन्होंने भ्रष्टाचार किया, उन्हें सीएम भजनलाल ने चुनचुन कर सलाखों के पीछे डालने का काम किया। राजस्थान में पिछले पांच साल में जगह जगह धार्मिक स्थानों पर हमले हुए। कन्हैयालाल को मार दिया। यह तुष्टिकरण वाले लोग हैं। लेकिन हमारा मत है न्याय सबके साथ, तुष्टिकरण किसी का नहीं, राजस्थान इसी रास्ते पर चलने वाला है। कितने भी दल इकट्ठे कर लो आएगा तो मोदी ही।

मैंने हिसाब दिया, अब आपकी बारी

अमित शाह ने पूर्व सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने ईआरसीपी पर आते ही काम शुरू कर दिया। शाह ने कहा कि मनमोहन सरकार ने 10 साल में राजस्थान को 1 लाख 61 हजार करोड़ रुपए दिए थे। मोदी ने 10 साल में 8 लाख करोड़ रुपया दिया। उन्होंने पूर्व सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने सार्वजनिक रुप से हिसाब दिया है, आप भी मेरी बात का जवाब देना, हिसाब देकर दिन तय करना हमारे युवा मोर्चा अध्यक्ष को मैं चर्चा के लिए भेजूंगा। इससे पहले उन्होंने उज्जवला, हर घर जल, गरीबों को मुफ्त राशन, आतंकवाद के खिलाफ एयर स्ट्राइक सहित मोदी सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं।

70 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का दिया मंत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जोधपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने लोकसभा संयुक्त कोर कमेटी की बैठक ली। जिसमें जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के साथ पाली, बाड़मेर और जालोर-सिरोही सीट के भाजपा प्रत्याशियों के साथ पदाधिकारी शामिल रहे। इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पदाधिकारियों को चारों सीटों पर विजय श्री हासिल करने का गुरु मंत्र दिया। इस बार भाजपा का फोकस पिछले चुनाव से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीतना है। इस बैठक में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बूथ को मजबूत कर हर सीट पर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने का लक्ष्य दिया। उन्होने कार्यकर्ताओं को 70 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का मंत्र दिया। शाह ने कहा कि यह कार्ययोजना थोड़ी कठिन है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता ऐसे काम करते रहते हैं।

अनुभव के साथ मैदान में दिग्गज

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, पाली से पीपी चौधरी और जालोर-सिरोही से लुम्बाराम चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है। इनमें गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से दो बार सांसद रह चुके हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री रहे हैं। इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों का ही करीबी माना जाता है। पाली से पीपी चौधरी दो बार सांसद रह चुके हैं। बाड़मेर से कैलाश चौधरी पहले विधायक रह चुके हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद केंद्रीय मंत्री बने। वहीं जालोर सिरोही से चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी भाग्य आजमा रहे हैं।

इन चार सीटों में से दो हॉट सीट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Jodhpur) ने जिन चार लोकसभा सीटों को लेकर जोधपुर का दौरा किया। इनमें जोधपुर और जालोर-सिरोही की दो सीटें राजस्थान की चुनिंदा हॉट सीटों में शुमार हैं। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है। इसलिए यहां दोनों ही दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर रहती है। इसके अलावा जालोर-सिरोही सीट भी इस बार हॉट सीट बन गई है। क्योंकि, जालोर- सिरोही सीट से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CONGRESS STAR CAMPAIGNER: काँग्रेस के स्टार प्रचारकों में राजस्थान को इतनी तवज्जो क्यों? सारे नाम जानें…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज