नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election2024 Voting Rules: मतदाता पहचान पत्र नहीं तो कैसे होगा मतदान? जानिए मतदान से जुड़े जरूरी नियम...

Loksabha Election2024 Voting Rules: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान ठीक 19 अप्रैल को होना है। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदाना होना चुनाव आयोग ने तय किया। इस मतदान को लेकर जरूरी प्रक्रियाएँ सभी जगह पूर्ण...
07:00 PM Apr 10, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Loksabha Election2024 Voting Rules: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान ठीक 19 अप्रैल को होना है। 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदाना होना चुनाव आयोग ने तय किया। इस मतदान को लेकर जरूरी प्रक्रियाएँ सभी जगह पूर्ण हो गयी हैं। नामांकन से लेकर उम्मीदवारों के बीच असमंजस भी अब खतम हो चुका है। वहीं एक कई तरह के असमंजस अब मतदाताओं के बीच देखने को मिल रहा है। मतदान से जुड़े नियमों के बारे में चुनाव आयोग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।

वोटर आईडी नहीं, फिर भी दे पाएंगे वोट

सिर्फ वोटर आईडी, यानि मतदाता पहचान पत्र यानि निर्वाचन फोटो पहचान पत्र होना ही आवश्यक नहीं है। मतदातों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत चुनाव आयोग ने अन्य फोटो पहचान पत्र को भी मान्यता दी है।  अगर किसी भी वजह से मतदाता निर्वाचन या मतदाता पहचान पत्र को लाने में सक्षम नहीं है तो 12 तरह के फोटो पहचान पत्र में से कोई भी एक दिखा कर वोट डाला जा सकता है।

12 पहचान पत्र जिसको दिखा कर डाल सकते हैं वोट

राजस्थान के बूंदी जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय गोदरा ने जानकारी देते हुए कहा, कि आमजन के सहयोग के लिए ऐसा नियम लाया गया है। सभी मतदाता अपने मत का उपयोग कर पाएँ ऐसा सुनिश्चित किया जा रहा है। इसलिए 12 पहचान पत्रों को मान्यता दी गयी है।

ये भी हैं मान्य पहचान पत्र
  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. भारतीय पासपोर्ट
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
  6. मनरेगा जॉब कार्ड
  7. फोटो सहित पेंशन दस्तावेज
  8. केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोआईडी
  9. सांसदों/विधायकों/एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक आईडी
  10. भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय का दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी
  11. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई का जारी किया हुआ स्मार्ट कार्ड
  12. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
चुनाव आयोग के जागरूकता अभियान

चुनाव आयोग राजस्थान में भी प्रथम चरण के मतदान को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जागरूकता के लिए पोस्टर से लेकर स्थानीय टीमों के गाँव - शहर जाकर लोगों को चर्चाओं में शामिल कर जागरूक किया जा रहा है। जिला अधिकारियों को इसको लेकर जरूरी एडवाइज़री जारी की गयी है। इस बार जागरूकता के लिए कई शहरों और ग्रामीण इलाकों में नुक्कड़ नाटक का भी सहारा लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election2024 News: वोटिंग के लिए दशकों तक इंतजार! अब वह बूथ पर जाकर पहली बार वोट डालेंगे…

Tags :
2024 लोकसभा चुनावLOKSABHA ELECTION2024LOKSABHA ELECTION2024 VIDISHA SEATLoksabha Election2024 Voting Rulesvoter IDVoting RulesVoting Rules for loksabha election2024Voting Rules Loksabha Election2024पहचान पत्रमतदान के नियमलोकसभा चुनाव 2024लोकसभा चुनाव मतदान के नियम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article