नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन, घमासान के बाद थमा चुनावी शोर

Loksabha Election 2024 : जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के दूसरे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही समय बाकी बचा है। 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले बुधवार को चुनाव...
12:47 AM Apr 25, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Loksabha Election 2024 : जयपुर। देश में लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के दूसरे चरण की वोटिंग में अब कुछ ही समय बाकी बचा है। 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। इससे पहले बुधवार को चुनाव प्रचार थमने के अंतिम समय तक शब्द बाणों से सियासी घमासान जारी रहा, लेकिन 24 अप्रैल को शाम 6 बजते ही यह शोर थम गया।

कहां-कितनी सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। इसमें 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। इनमें राजस्थान में 13, मध्यप्रदेश में 6, उत्तरप्रदेश में 8, असम में 5, बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू कश्मीर में एक, कर्नाटक में 14, केरल में 20,  महाराष्ट्र में 8,  त्रिपुरा में एक, पश्चिम बंगाल में 3 सीटों पर वोटिंग होगी।

राजस्थान में 13 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। अब बाकी 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। जिन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान होगा, उनमें जोधपुर, जालोर-सिरोही, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, बारां-झालावाड़, चित्तौड़गढ़, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, बाड़मेर- जैसलमेर, उदयपुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : महंगाई नहीं मंगलसूत्र पर घमासान…क्या इन्हीं मुद्दों से तय होगा सियासी नफा- नुकसान ?

13 सीटों में से 6 पर कड़ा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। उनमें कोटा- लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बीजेपी की ओर से चुनाव मैदान में हैं, जिनका भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले प्रहलाद गुंजल से मुकाबला है। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और कांग्रेस से करण सिंह उचियारडा के बीच टक्कर है। जालोर- सिरोही में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जिनका भाजपा के लुम्बाराम चौधरी से मुकाबला है। बारां-झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के बेटे दुष्यंत सिंह और कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया मैदान में हैं। बांसवाड़ा- डूंगरपुर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए महेंद्रजीत मालवीया का बीएपी-कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी राजकुमार से मुकाबला है। तो बाड़मेर जैसलमेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम और निर्दलीय रविंद्र भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : कांग्रेस की तरह घोषणा पत्र नहीं, संकल्प पत्र लाकर हर संकल्प पूरा करती है भाजपा- सीएम भजनलाल

7 अन्य सीटों पर सियासी योद्धा

अजमेर में भाजपा से भागीरथ चौधरी, कांग्रेस से रामचंद्र चौधरी। टोंक- सवाईमाधोपुर में भाजपा से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, कांग्रेस से हरीश मीना। राजसमंद में बीजेपी से महिमा विश्वेश्वर सिंह, कांग्रेस से सुदर्शन सिंह रावत। पाली में भाजपा से पीपी चौधरी, कांग्रेस से संगीता बेनीवाल। चित्तौड़गढ़ में बीजेपी से सीपी जोशी, कांग्रेस से अनिल चोपड़ा। भीलवाड़ा में बीजेपी से दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस से दामोदर गुर्जर। उदयपुर में बीजेपी से मन्नालाल रावत और कांग्रेस से ताराचंद मीणा चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : मालवीया गद्दार, आदिवासी बांसवाड़ा को भाजपा से कराएंगे आजाद- डोटासरा

Tags :
Loksabha Election 2024Loksabha Election RajasthanOm BirlaPrahlad gunjalRavindra Bhati

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article