नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024 Rajasthan: राजस्थान की बुजुर्ग मतदाता के लिए क्यों किया पीएम मोदी ने ट्वीट ?

Loksabha Election 2024 Rajasthan PM Modi Tweet : जयपुर। राजस्थान की 13 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इस बीच के पिपराली पोलिंग बूथ पर एक रोचक वाकया देखने को मिला। यहां बुजुर्ग...
11:28 AM Apr 26, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Loksabha Election 2024 Rajasthan PM Modi Tweet : जयपुर। राजस्थान की 13 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। इस बीच के पिपराली पोलिंग बूथ पर एक रोचक वाकया देखने को मिला। यहां बुजुर्ग महिला ईवीएम पर पीएम मोदी का फोटो नहीं देखने पर नाराज हो गई। बुजुर्ग महिला की यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो पीएम मोदी भी महिला की बात सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी।

ई कै माय मोदीजी री फोटो कौन्या ?

लोकसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान राजस्थान के पिपराली बूथ पर एक बुजुर्ग महिला मतदान करने पहुंची थीं। उनके साथ कुछ और महिलाएं भी थीं, बुजुर्ग महिला को यह पता नहीं था कि ईवीएम पर सिर्फ राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न होते हैं। ऐसे में महिला ने मतदानदल से शिकायत की कि ईवीएम पर पीएम मोदी का फोटो तो है ही नहीं। मतदान दल के मुताबिक महिला ने ठेठ देसी अंदाज में कहा कि इ कै माय मोदीजी री तो फोटो ही कौन्या। इसके बाद मतदान दल ने उन्हें बताया कि इस पर पॉलिटिकल पार्टीज के ही सिम्बल होते हैं, तब जाकर महिला के समझ आया और उन्होंने मतदान किया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 Rajasthan : मतदान के बाद क्या बोले राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दिग्गज नेता ?

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

यह पूरा वाकया मीडिया की सुर्खियों में आया, तो पीएम मोदी को भी इसका पता लगा। जिस पर पीएम  मोदी ने भावुक अंदाज में ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि मताओं- बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं। संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का। यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें। घर घर जाकर लोगों को जागरुक करें।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav Phase 2 Voting Live: देश में 3 बजे तक कहां-कितना मतदान प्रतिशत, जानिए पल-पल की अपडेट

Tags :
Loksabha Election 2024Loksabha Election RajasthanLoksabha Election voting dayPM Modi Tweet

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article