नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024 PM IN BIHAR : प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के पूर्णिया और गया में रैली को करेंगे संबोधित, नीतीश रहेंगे अनुपस्थित

Loksabha Election 2024 PM in Bihar: पूर्णिया (बिहार)। लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार में लगातार बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार में रहेंगे। वे गया और पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित...
08:13 AM Apr 16, 2024 IST | Chandramauli

Loksabha Election 2024 PM in Bihar: पूर्णिया (बिहार)। लोकसभा चुनावों को लेकर बिहार में लगातार बड़े नेताओं के दौरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार में रहेंगे। वे गया और पूर्णिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर गया और पूर्णिया में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।

 

 

पहली बार बतौर पीएम आ रहे मोदी

 

वैसे तो मोदी 2014 में पीएम मोदी विपक्षी नेता के तौर पर गया आए थे। अब 2024 चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री के रूप में आ रहे हैं। यहां की सभाओं में मोदी के निशाने पर राहुल गांधी, लालू और तेजस्वी यादव रहेंगे। यहां मतदाता से एनडीए के पक्ष में समर्थन मांगेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगभूमि मैदान में सीमांचल-कोसी की पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

 

 

सीएम नीतीश रहेंगे अनुपस्थित

 

 

आज की इस सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर नहीं होंगे। नीतीश के शामिल नहीं होने की चर्चा जरूर है। लेकिन पीएम के साथ एनडीए के सभी प्रमुख नेतागण इस दौरान मौजूद रहेंगे। पूर्णिया के अलावा कटिहार जिले के जदयू प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।

 

 

पूर्णिया में ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

-12.10 में पूर्णिया एयरपोर्ट पर आगमन
-12.15 में एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना
-12.35 में रंगभूमि मैदान हेलीपेड पर आगमन
-12.45 में रंगभूमि मैदान सभा स्थल पर आगमन
-12.45 से 13.25 तक प्रधानमंत्री का संबोधन
-13.35 बजे पूर्णिया हेलीपेड से बेलूरघाट (बंगाल) रवाना

 

यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024 : मोदी को तीसरा मौका दो घुसपैठ शत प्रतिशत रुक जाएगी- अमित शाह

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

 

पूर्णिया में पीएम के आगमन को देखते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए हैं। इलाके में 3 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी चुनावी सभा स्थल पर नजर रखी जा रही है। रंगभूमि मैदान में केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम तैनात है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में हेलीपेड बनाया गया है। हेलीपेड से मोदी सीधे सभा स्थल पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने के बाद बंगाल रवाना होंगे।

 

यह भी पढ़े : PM Modi Interview : पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए 2047 बहुत महत्वपूर्ण, साकार करेंगे विकसित भारत का सपना

 

चारों दिशाओं में रहेगी पार्किंग

 

 

सभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। शहर के चारों दिशाओं में पांच स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं गिरिजा चौक से रंगभूमि मैदान रोड ही आमलोगों के लिए बंद रहेगा। बाकी सभी रास्ते खुले रहेंगे। गर्मी में पीएम को सुनने वालों को दिक्कत न हो इसके लिए सभा स्थल पर तीन हैंगर का डोम तैयार किया गया है।

Tags :
2024 loksabha electionBihar Loksabha Election2024India PM Narendra ModimodiNarendra ModiPM MODI IN BIHAR

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article