नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Loksabha Election 2024 MP: सीएम मोहन यादव ने बोला कमलनाथ और नकुलनाथ पर जुबानी हमला, कही ये बड़ी बात

Loksabha Election 2024 MP : भोपाल। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ पर हमलावर रहे। उन्होंने कमलनाथ को उनके विकास मॉडल पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि, पिछले 44 साल से कमलनाथ विकास...
07:01 PM Apr 17, 2024 IST | Chandramauli

Loksabha Election 2024 MP : भोपाल। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ पर हमलावर रहे। उन्होंने कमलनाथ को उनके विकास मॉडल पर जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि, पिछले 44 साल से कमलनाथ विकास मॉडल की बात कर रहे हैं। लेकिन आज भी उनके क्षेत्र में ना तो सड़कें अच्छी हैं और कई समस्याओं का अंबार भी लगा हुआ है। यह कैसा विकास मॉडल है, 44 सालों में बाप-बेटे सिर्फ वोट मांगते रहे और स्वयं का बैंक बैलेंस बढ़ाने में लगे रहे।

अंतिम दिन धनोरा में सभा को किया संबोधित

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छिंदवाड़ा की हाई प्रोफाइल सीट पर भी मतदान होना है। जिसको लेकर आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। वहीं चौरई के धनोरा गांव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ के विकास मॉडल को भी आढ़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: चुनाव को लेकर अब बॉर्डर सीज, हरेक संदिग्ध वाहन और व्यक्ति की हो रही जांच, चुनावों को लेकर बरती जा रही सावधानी

कमलनाथ ने केवल खुद और परिवार को ही दी तव्वजो

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जनसभा के दौरान कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 44 सालों में कमलनाथ खुद 8 बार सांसद रहे। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी को भी सांसद बनाया और फिर पुत्र को सीट सौंप दी। वहीं उन्होंने किसी योग्य प्रत्याशी की बजाय पुत्र नकुलनाथ को ही मौका दिया है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Rally In Assam: अगरतला रैली में पीएम ने कांग्रेस को लिया आढ़े हाथ, कहा- ‘लूट ईस्ट पॉलिसी’ को ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ में बदला

पुत्र 700 और पिता 1700 करोड़ की संपत्ति के मालिक

आम सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रत्याशी नकुलनाथ की संपत्ति मामले पर तंज कसते हुए कहा कि 700 करोड़ तो उन्होंने एक नंबर पर बताया है। वहीं पिता के पास जो 1700 करोड़ हैं उनका क्या? चाहें तो हर गांव में एक-एक हेलीकॉप्टर दे दें, हेलीकॉप्टर तो छोड़िए साथ में बिठाकर कहीं ले जाएं, यही बड़ी बात है।

Tags :
2024 loksabha election2024 Loksabha elections2024 लोकसभा चुनावCM COMMENT KAMALNATHKamaknathmohan yadav mp cmNakulnathछिंदवाड़ा सीट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article