नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath Rally यूपी के सीएम की बिहार की राजनीति में एंट्री, आज 15 अप्रैल को नवादा और औरंगाबाद में भरेंगे हुंकार

Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath नवादा । जैसे –जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा के सभी स्टार प्रचारकों का बिहार में दौरा बढ़ गया है। अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री...
10:41 AM Apr 15, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 Yogi Adityanath नवादा । जैसे –जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं भाजपा के सभी स्टार प्रचारकों का बिहार में दौरा बढ़ गया है। अब भाजपा के फायर ब्रांड नेता यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री बिहार के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के इलाके में हो गई है। सीएम योगी आज 15 अप्रैल को बिहार के नवादा और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मिशन 40 के तहत बिहार में भाजपा का तुफानी दौरा

वर्ष 2019 में एनडीए ने बिहार के 40 में से 39 सीटें जीत ली थी। इस बार एनडीए का दावा है कि 40 में से 40 सीटें एनडीए जीतेगी। इसी लक्ष्य को पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी  के स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो बिहार मे चल रही है। पीएम मोदी ने जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का शंखनाद किया था। उसके 72 घंटे के भीतर पीएम ने नवादा में चुनावी रैली की थी। आज उसी नवादा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हुंकार भरेंगे। जबकि 14 अप्रैल को राजनाथ सिंह जमुई से लौटे हैं।  नवादा में सीएम योगी भाजपा के प्रत्याशी सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर के लिए समर्थन मांगेंगे। इस सीट से राजद ने श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया है।

बिहार में कुशवाहा वोटरों पर सबकी नजर

बिहार में चुनाव में जातीय समीकरण बैठाए बिना चुनाव लड़ना और जीतना आसान नहीं होता। राजद ने बिहार के लगभग आधा दर्जन सीटों पर कुशवाहा जाति के लोगों को टिकट देकर इस वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है। राजद ने नवादा और  औरंगाबाद में भी कुशवाहा प्रत्याशियों को टिकट दे कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि भाजपा के सभी कद्दावर नेता इन दोनों लोकसभा क्षेत्रों पर ध्यान दिए हुए हैं। सीएम योगी औरंगाबाद मे भी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।

बुडोजर बाबा की छवि को भुनाने की कोशिश

दरअसल योगी आदित्यानाथ की बुलडोजर वाले बाबा की छवि बिहार में बहुत चर्चा में है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी योगी आदित्यनाथ की तरह बुलडोजर राज की बात करते हैं। वे खुद कुशवाहा जाति से हैं. इसीलिए कुशवाहा समाज में दिखाना है कि सम्राट चौधरी की भाजपा में अच्छी पकड़ है। और योगी आदित्यनाथ से उनकी अच्छी बनती है। कहा जा रहा है कि सम्राट चौधरी के कहने पर ही योगी आदित्यानाथ को औरंगाबाद और नवादा में लाया जा रहा है।

बिहार के चितौड़गढ़ में योगी का आना खास

बताते चलें कि बिहार का औरंगाबाद सीट बिहार का चितौड़गढ़ कहा जाता है। इस सीट पर 1952 से अब तक केवल राजपूत जाति के प्रत्याशियों का कब्जा रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री छोटे साहब सत्येन्द्र नारायण सिन्हा के इस गढ़ में भाजपा का कब्जा है। मौजूदा सांसद सुशील सिंह भी राजपूत जाति से हैं। इस बार राजद ने एक कुशवाहा जाति के प्रत्याशी को यहां से टिकट देकर चितौड़गढ़ पर कब्जा की कोशिश की है। योगी आदित्यानाथ को भी राजपूत जाति का ही माना जाता है। इसलिए बिहार के चितौड़गढ़ में योगी आदित्यनाथ का हुंकार भरना, बड़ा प्रभाव छोड़ेगा।

नवादा और औरंगाबाद दोनों बीजेपी का गढ़

बताते चलें कि वर्ष औरंगाबाद में सुशील सिंह पिछले चार बार से सांसद रहे हैं। उनवादा सीट भी बाजपा का अभेद्य किला है। 2014 में यहां से बाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह चुनाव जीते थे। 2019 में नवादा सीट लोजपा के खाते में चली गई। तब वहां चंदन सिंह को टिकट मिला और वे जीते। इस बार यह सीट फिर से भाजपा के कोटे मे हैं और बीजेपी के कद्दावर नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर यहां से चुनाव मैदान में हैं।  औरंगाबाद से भाजपा प्रत्यशी के खिलाफ राजद ने अभय कुशवाहा को टिकट दिया है।

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra 2024: आज से अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन से आरम्भ होगी यात्रा, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags :
AurangabadBiharbjpCM Yogi AdityanathLok sabha ElectionNawadaRJD

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article