नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lok Sabha Election 2024 Viral Audio Case विवेक बंटी साहू का महिला के साथ अंतरंग बातचीत का ऑडियो वायरल, बंटी साहू ने कहा- ये कांग्रेस की साजिश

Lok Sabha Election 2024 Viral Audio Case छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर चुनाव बाद भी भाजपा और कांग्रेस में अजब – गजब जंग छिड़ी है। छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू...
01:11 PM Apr 20, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 Viral Audio Case छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के सबसे हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट पर चुनाव बाद भी भाजपा और कांग्रेस में अजब – गजब जंग छिड़ी है। छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का कथित तौर पर एक महिला से अंतरंग बातचीत करते हुए ऑडियो वायरल हुआ है। प्राथमिक जांच में पत चला है कि यह ऑडियो कांग्रेस के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

विवेक बंटी साहू ने बताया फर्जी ऑडियो

छिंदवाड़ा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विवेक बंटी साहू ने अपने उपर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। बंटी साहू ने वायरल ऑडियों को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह कांग्रेस की साजिश है और उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस बार-बार गंदी हरकते कर रही है। भाजपा प्रत्याशी ने पूरे मामले की शिकायत छिंदवाड़ा पुलिस को की है । बंटी साहू ने पुलिस से मांग की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और मध्य प्रदेश कांग्रेस  के एक्स अकाउंट पर शीघ्र कार्रवाई हो। हालाकि हम इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करते।

एक सप्ताह पहले जारी किया था वीडियो

यह पहला मौका नहीं है जब बंटी साहू पर इस तरह के आरोप लगे हों। एक सप्ताह पहले भी बंटी साहू का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो जारी होते ही बंटी साहू ने इसकी शिकायत पुलिस में की और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता ने मिलकर एआई तकनीकि से पहले वीडियो बनाया औक कुछ पत्रकारों को 30 लाख रूपए का प्रलोभन देकर उसे वायरल करवाया। गौरतलब है कि अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर त्वरित जांच शुरू की थी और पूछताछ करने के लिए पुलिस कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर भी पहुंची थी।बताते चले कि बंटी साहू ने आरोप लगाया था कि कमलनाथ के निजी सचिव आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने मिलकर कुछ पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें 30 लाख रुपए का प्रलोभन भी दिया। विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के निजी सचिव का पत्रकारों से ही बातचीत का वीडियो भी जारी किया था।

आरके मिगलानी का हाथ आया था सामने

छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू की शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। हालांकि थाने में प्राथमिकी एक पत्रकार सुदेश नागवंशी की शिकायत पर दर्ज़ की गई थी। नागवंशी ने शिकायत में बताया कि सचिन गुप्ता ने ही बंगले पर आरके मिगलानी से मिलवाया। वहां दोनों ने मुझे एक महिला और पुरुष का अश्लील वीडियो दिखाया। सचिन ने इसे मुझे शेयर किया और फिर इसे वायरल करने को कहा। विवेक बंटी साहू ने उस वीडियो को एआई तकनीक से बनाया गया बताया था। बहरहाल अब इस नए ऑडियो के वायरल होने से विवेक बंटी साहू के चरित्र पर तरह –तरह के वाल खड़े हो रहे हैं।सियासी गलियारे में इसकी चर्चा जोरों पर है कि आखिर क्या कारण है कि विवेक बंटी साहू पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं। क्या यो सियासत का हिस्सा है या कोई सच्चाई भी है।

यह भी पढ़ें Loksabha Election 2024 : पायलट भाजपा पर फिर हुए मुखर, कहा - 10 साल में केंद्र सरकार ने संविधान को किया कमजोर

Tags :
BJP leader Vivek Banty Shahu in ProblemChhindwaraFIR against Congress Leader. Audio viral against Bunty SahuLok sabha Election 2024Viral Audio Case

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article