नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024 पिपरिया में बोले मोदी, कहा-कांग्रेस के बस तीन काम : देश को डराओ, लोगों को घबरवाओ और आग फैलाओ

Lok Sabha Election 2024 PM in Pipariya MP पिपरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के पिपरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि देश का शाही परिवार आज...
03:11 PM Apr 14, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 PM in Pipariya MP पिपरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्यप्रदेश के पिपरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने कहा कि देश का शाही परिवार आज धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार पीएम बन गया तो देश में आग लग जाएगी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस का आजकल तीन ही काम बचा है। बस देश को डराते रहो,लोगों को घबराते रहो और आग फैलाते रहो। पीएम मोदी ने कहा कि  विधानसभा चुनाव के समय होशंगाबाद से उठी लहर पूरे देश में फैल गई ।

कांग्रेस के परिवार वाद पर हमला

प्रधानमंत्री इन दिनों लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोल रहे हैं। पीएम ने रविवार को एकबार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि शाही परिवार के लोग जलन से भरे है। वे भीतर-भीतर जल रहे हैं कि कहीं मोदी फिर से पीएम न बन जाए। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के लोगों के भीतर जो जलन है वह उन्हें भीतर-भीतर खत्म कर रही है।

नौ दिन के भीतर पीएम की तीसरी रैली

बताते चलें कि प्रधानमंत्री इन दिनों मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में मिशन 400 के पार के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश के सभी 29 सीटों को जीतने के लिए पीएम लगातार यहां रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं। ये नौ दिन के भीतर पीएम की मध्यप्रदेश  में तीसरी बड़ी रैली हुई है। जबलपुर में पीएम ने कुछ ही दिन पहले रोड शो किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के लिए लोगों से वोट मांगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ  सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी के गरीबी मिटाने के वादे पर तंज

प्रधानमंत्री राहुल गांधी को कांग्रेस के शहजादे कहते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक ये जादूगर शहजादे कहां थे जो कह रहे हैं कि देश से एक झटके से गरीबी मिटा दूंगा। दरअसल राहुल गांधी ने शनिवार को मध्यप्रदेश में ही कहा था कि एक झटके में देश से गरीबी मिटा दूंगा। इसी पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा कि उनकी दादी भी 50 साल पहले देश से गरीबी मिटाने की बात कह रहीं थी।

भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा

पीएम ने मद्यप्रदेश के पिपरिया में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह मोदी की गारंटी का लेखा जोखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने जो वादा किया है 10 साल के भीतर उसे पूरा करके दिखाएंगे। देश में तीन करोड़ गरीबों को घर , 70 साल से अधिक उम्र  के सभी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज के अलावा 2029 तक भारत को दुनिया के विकसित देशों की कतार में खड़ा करना हमारा लक्ष्य है।

यह भी पढ़े: CM Jagan Mohan: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के रोड शो पर पथराव, माथे पर लगा पत्थर

Tags :
bjpCongressHoshangabadLok sabha ElectionMPPipariyaPM ModiRally

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article