नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lok Sabha Election 2024: इमरान मसूद का भड़काऊ बयान, बोले- बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाती है तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 को लेकर देशभर में नेताओं की जनसभा और रैलियां हो रही है। इस दौरान कई जगह नेता अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। ऐसे में अब एक ताज़ा बयान यूपी (Lok...
05:00 PM Apr 13, 2024 IST | surya soni

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन 2024 को लेकर देशभर में नेताओं की जनसभा और रैलियां हो रही है। इस दौरान कई जगह नेता अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोर रहे है। ऐसे में अब एक ताज़ा बयान यूपी (Lok Sabha Election 2024) की सहारनपुर लोकसभा से सामने आ रहा है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने एक विवादित बयान दिया है। जिसके बाद बीजेपी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की। इमरान मसूद इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके है।

मसूद का वो बयान जिससे खड़ा हुआ विवाद:

बता दें पिछले कई दिनों से इमरान मसूद सहारनपुर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इस दौरान उनके भाषण के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। लेकिन ताज़ा वायरल वीडियो में उनके भाषण पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए भड़काऊ बयान का दावा किया। इमरान मसूद ने कहा कि ''बीजेपी फिर से आ गई तो तुम्हारा और मेरा इलाज सबसे पहले होगा। यह मैं नहीं कह रहा यह खुद अमित शाह कह रहे हैं।'' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

खुद को बचाने का चुनाव: इमरान मसूद

इमरान मसूद पश्चिम यूपी में एक बड़े मुस्लिम नेता के रूप में जाने जाते है। उनका विवादों से काफी पुराना रिश्ता है। इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दे दिया कि अब बीजेपी ने उनके इस बयान की चुनाव आयोग में शिकायत की है। इमरान मसूद ने अपने बयान में कहा कि ''चुनाव इमरान मसूद को जिताने और हराने के लिए नहीं लड़ा जा रहा है, यह चुनाव खुद को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है।

सहारनपुर सीट पर मुकाबला रोचक:

बता दें यूपी की सहारनपुर प्रमुख लोकसभा सीट मानी जाती है। कांग्रेस ने यहां पिछले दो बार हारने वाले प्रत्याशी इमरान मसूद पर फिर दांव खेला है। जबकि बीजेपी ने भी इस सीट पर बदलाव नहीं करते हुए अपने पुराने चेहरे राघव लखनपाल को टिकट थमाया। मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर बसपा ने माजिद अली को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दो मुस्लिम प्रत्याशी होने के चलते इस सीट पर अब मुकाबला बहुत रोचक माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : Bhopal News : मंदिर के बाद अब मस्जिद में भी लगे ‘हर हर मोदी, घर घर मोदी’ के नारे

Tags :
bjpcongress candidateCongress candidate Imran Masoodcontroversial remarksElection CommissionImran Masood viral videoIndia alliance candidate Imran MasoodSaharanpur newswest up politicsइमरान मसूदचुनाव आयोगलोकसभा चुनाव 2024वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article