नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Chhindwara एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परिवार के साथ किया मतदान,पुत्र नकुलनाथ और उनकी पत्नी अलका नाथ भी रहे साथ

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Chhindwara छंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के 29 में से 6 सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता सुबह...
12:59 PM Apr 19, 2024 IST | Ravi Ranjan

Lok Sabha Election 2024 1st Phase Voting Chhindwara छंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य के 29 में से 6 सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े हो गए हैं। मध्यप्रदेश के सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ ने  परिवार के साथ मतदान किया

नकुलनाथ ने परिवार के साथ मतदान किया

एमपी सबसे हाई प्रोपाइल सीट छिंदवाड़ा पर रोचक लड़ाई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नकुल नाथ यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी है। 2019 में नकुल नाथ छिंदवाड़ा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे। शुक्रवार को जैसे ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई नकुलनाथ अपनी पत्नी अलका नाथ के साथ शिकारपुर स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंचे और मतदान किया। उनके साथ पत्नी अलका नाथ के अलावा सांसद के प्रतिनिधि और प्रिया नाथ ने भी वोट डाला। मतदान करने से पहले नकुल नाथ ने परिवार के साथ बगदाद कान के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन- पूजन किया।इस समय उनके पिता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी साथ में थे।

छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर

पहले फेज के लिए चले धुआंधार प्रचार अभियान के दौरान ही स्थिति साफ होने लगी थी कि राज्य के तीन लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, मंडला और सीधी में भाजपा और कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर हो रही है।  कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने आक्रामक प्रचार अभियान चलाया तो कमलनाथ ने भी अपने बेटे नकुल नाथ के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी। कमलनाथ के लिए छिंदवाड़ा की सीट प्रतिष्ठा का सवाल है तो भाजपा भी कमलनाथ के किले में बड़ी सेंधमारी करने में जुटी है।इसी सिलसिले में भाजपा ने कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना समेत शहर के मेयर विक्रम अहाके और कमलनाथ के विधायक को तोड़ लिया और भाजपा में शामिल करा लिया। उधर कामलनाथ ने लोगों से भावनात्मक अपील कर लोगों के मूड को बदलने की जबरदस्त कोशिश की। नकुलनाथ छिंदवाड़ा के मौजूदा सांसद हैं।भारतीय जनता पार्टी ने छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है। विवेक बंटी साहू विधानसभा चुनाव में कमलनाथ को भी कांटे की टक्कर दे चुके हैं, लेकिन कमलनाथ के गढ़ में झंडा गाड़ना उनके लिए आसान नही दिख रहा है। इस तरह छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। आज शाम तक छिंदवाड़ा का किला किसका होगा इस पर जनता की गुप्त मुहर लग जाएगी, जिसका पता 4 जून को चलेगा।

 

मतदाताओं में जबरदस्त जोश

छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग के दौरान मतदाताओं में जबदस्त जोश देखा गया। सुबह से ही लोग लंबी कतारों में लग गए हैं और अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदान कर रहे हैं । हालांकि मतदाता शांत हैं और किसे वोट कर रहे हैं यह नहीं बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: राजस्थान में पहले चरण का मतदान आज, 24,370 बूथों पर 76 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैना

Tags :
Big fight between bjp - congress on Chhindwara seatFight between bjp and congressFirst phase election in MPKamal Nath vote with Nakul NathLok sabha Election 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article