नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kota Loksabha2024 Om Birla: ओम बिरला ने कहा, " काँग्रेस ने नहीं दी एयरपोर्ट के लिए ज़मीन... अब जीत दोगुनी होगी..."

Kota Loksabha2024 Om Birla: कोटा, राजस्थान। राजस्थान से राष्ट्रीय स्तर की राजनीति तक पहुंचे कोटा - बूंदी से लोकसभा उम्मीदवार ओम बिरला ने काँग्रेस पर हमला बोला और कहा कि काँग्रेस की राजस्थान सरकार में जान बुझ कर एयरपोर्ट के...
11:22 PM Apr 21, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Kota Loksabha2024 Om Birla: कोटा, राजस्थान। राजस्थान से राष्ट्रीय स्तर की राजनीति तक पहुंचे कोटा - बूंदी से लोकसभा उम्मीदवार ओम बिरला ने काँग्रेस पर हमला बोला और कहा कि काँग्रेस की राजस्थान सरकार में जान बुझ कर एयरपोर्ट के लिए ज़मीन का आबंटन नहीं किया गया। एयरपोर्ट के अलावा भी कई मुद्दों पर ओम बिरला ने काँग्रेस को घेरा और कहा कि काँग्रेस ने सिर्फ बातें की। जबकि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता के बीच जाकर काम किया।

केंद्र सरकार ने नहीं रोका कोटा - बूंदी की जनता का कोई भी काम

भाजपा के कोटा - बूंदी से लोकसभा चुनाव उम्मीदवार ओम बिरला ने काँग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि, " सिर्फ बातें करते रहने से जनता की समस्याएं दूर नहीं होंगी। काँग्रेस को ये करना चाहिए था कि जमीन पर उतरकर दिन रात काम करना। वहीं मैंने भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर पिछले 25 साल से सेवा को साधन बना कर जनता की समस्याओं को खत्म करने के लिए जनता के बीच जा कर काम किया है। जो लोग ये सवाल पूछते हैं कि ओम बिरला ने आखिर किया क्या है वो सभी इस सवाल का जवाब खुद जानते हैं कि कोटा - बूंदी का कोई भी काम केंद्र सरकार के पास गया है वो हुआ है केंद्र सरकार ने किसी भी तरह का काम कोटा बूंदी की जनता के लिए नहीं रोका है।

पहले से अधिक वोटों से आशीर्वाद देगी कोटा - बूंदी की जनता

इसके बाद भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार ओम बिरला ने कहा कि कोटा बूंदी की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देकर पहले बनाया और इसके बाद यहीं की जनता के साथ और आशीर्वाद ने उन्हें सांसद बनाया। इतना ही नहीं इस के बाद लोक सभा अध्यक्ष होने का गौरव भी कोटा बूंदी की जनता ने ही दिलवाया। बिरला ने इस बात का विश्वास जताया कि पहले की तरह इस बार भी यहाँ की जनता पहले से अधिक मतों की जीत का आशीष देगी। कोटा - बूंदी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने रविवार को चिकित्सकों से संवाद करते हुुए यह बात कही।

एयरपोर्ट अशोक गहलोत ने रोका

ओम बिरला, अशोक गहलोत और काँग्रेस की राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि जनता को केंद्र सरकार एयरपोर्ट का तोहफा देना चाहती थी परंतु ऐसा काँग्रेस ने नहीं होने दिया। बिरला ने कहा कि, जो लोग एयरपोर्ट का सवाल उठाते हैं, उन्हें अपने नेता अशोक गहलोत से पूछना चाहिए कि महीनों तक एयरपोर्ट की जमीन क्यों दबाकर बैठे रहे? गहलोत कोटा आकर भूमि का निरीक्षण कर गए लेकिन विभागों द्वारा बार - बार स्मरण पत्र भेजने और मेरे बार - बार कहने के बाद भी वनभूमि के लेंड डायवर्जन के पैसे नहीं दिए। कांग्रेस और अशोक गहलोत को डर था कि एयरपोर्ट की जमीन और पैसा दे दी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास करेंगे।

काँग्रेस की ओछी राजनीति ने जनता को रखा सुविधाओं से वंचित

एयरपोर्ट के मुद्दे पर ही बोलते हुए ओम बिरला ने काँग्रेस को ही घेरा और कहा कि, "ओछी राजनीति के चक्कर में कांग्रेस ने कोटा - बूंदी की जनता को एयरपोर्ट की सुविधा से वंचित करने की कोशिश की। लेकिन पीएम मोदी ने खुद कोटा आकर यहां राजस्थान में भाजपा सरकार आने पर एयरपोर्ट निर्माण की बात कही। भाजपा की सरकार बनते ही महज 7 दिनों में न सिर्फ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एयरपोर्ट की लेंड डायवर्जन का पैसा जमा करा दिया, बल्कि एयरपोर्ट के आड़े आ रही सभी बाधाओं को भी खत्म कर दिया।

अयोध्या में राम मंदिर बना - कोटा में बनेगा एयरपोर्ट

चुनावी वादे करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला ने कोटा - बूंदी की जनता को आश्वासन दिया कि जैसे भाजपा की सरकार फिर से केंद्र में जीत का परचम लहराएगी वैसे ही कोटा - बूंदी की जनता को नए एयरपोर्ट के लिए काम शुरू हो जाएगा और कोटा - बूंदी की जनता अपनी आँखों से ये होते हुए देखेगी कि जिस तरह अयोध्या में मंदिर निर्माण की तारीख भी बताई थी और निर्माण भी करवाया अब ठीक वैसे ही कोटा में एयरपोर्ट का काम शुरू होने की न सिर्फ तारीख बताएंगे, बल्कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर हवाई सेवा भी उपलब्ध करवाएंगे।"

कोरोना में चिकित्सकों की सेवा वंदनीय, प्राणों की चिंता नहीं की

ओम बिरला ने चिकित्सकों से संवाद करते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि कोरोना काल के दौरान दी गई चिकित्सकों की अद्वितीय सेवा का वो आभार जताते हैं। बिरला ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी अपने प्राणों की चिंता न करते हुए चिकित्सक समुदाय कोविड पेशेंट की दिन रात सेवा की। यही वजह थी कि देश में सबसे कम जनहानि कोटा - बूंदी में ही हुई। कोेरोना काल में चिकित्सकों के सुझाव पर हमने भी हर गांव में 5-5 कोरोना योद्धाओं की टीम बनाई। उन्हें दवाएं, ऑक्सीमीटर, मास्क आदि की किटें बनाकर दीं। उन्होंने घर - घर जाकर लोगों को जागरुक किया और कोई संक्रमित मिला तो उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया। कोटा में ऑक्सीजन की कमी सामने आई तो देश की पहली ऑक्सीजन ट्रेन कोटा तक लाए। एंबुलेंस कम पड़ीं तो ऑक्सीजन सुविधायुक्त एंबुलेंस का बेड़ा खड़ा कर दिया। इसमें चिकित्सकों का कार्य सराहनीय रहा है। केंद्र सरकार ने भी यहाँ की जनता और चिकित्सकों की राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंशा की।

हम जनता के प्रति कर्तव्य निभाते हैं, काँग्रेस ऐसा नहीं चाहती

भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस और उसके नेता चाहते हैं कि कोटा बूंदी की जनता तक कोई सुविधा न पहुंचे। लेकिन, वह भूल जाते हैं कि कोटा बूंदी की जनता के पास उनका भाई और उनका बेटा ओम बिरला है। कांग्रेस मांगने पर भी नहीं देती और हम कर्तव्य मानकर हर समय जनता की सेवा करने में जुटे रहते हैं। ओम बिरला और दूसरे नेताओं के काम में इसी अंतर के कारण कोटा बूंदी की जनता आशीर्वाद देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती।

ये भी पढ़ें : Ravindra Singh Bhati: रवीद्र भाटी ने देश द्रोही के आरोप के बाद दिया ये बयान, राजनीति छोड़ने का दावा

Tags :
2024 kota loksabhaBJP Candidate OM BirlaKota bundi lok sabha seatkota bundi seatKota Loksabha2024 Om BirlaLoksabha Election 2024Modi Governmentom birla get ticket from kota bundi lok sabha seatOM BIRLA IN KOTA BUNDIom birla newsOm Birla VS Prahlad GunjalPrahlad gunjalPrahlad Gunjal Congress candidate Kotaओम बिरलाओम बिरला कोटाकाँग्रेस प्रह्लाद मुंजालप्रहलाद मुंजाल कोटामोदी सरकारलोकसभा चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article